Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बेरोजगारी को कंट्रोल नहीं कर सकते तो सीट छोड़िए : राहुल गांधी

चुनावी मौसम में कांग्रेस पार्टी और खासतौर से राहुल गांधी की और से बीजेपी सरकार पर एक के बाद एक तीखे हमले हो रहे है । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार अगर बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी को नियंत्रित नहीं कर सकती तो उन्हें अपनी सीट छोड़ देनी चाहिए । हाल में एलपीजी के प्राइस में हुई वृद्धि पर राहुल ने ट्‌वीट किया, महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करों सिंहासन । गौरतलब है कि कुकिंग गैस के दाम में बुधवार को ४.५० रुपये प्रति सिलिंडर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है । जुलाई २०१६ में सरकार ने इस पर सब्सिडी खत्म करने के लिए हर महीने दाम बढ़ाने का फैसला किया था । उसके बाद से अब तक १९ बार रेट्‌स की जा चुकी है । कुकिंग गैस के दाम बढ़ाने का कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है । कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है । गुजरात में वलसाड में हाल ही में एक रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मेक इन इंडिया का मैजिक यही है कि भारत में हर २४ घंटे में केवल ४५० युवाओं को रोजगार मिलता है । जबकि चीन में हर रोज ५०,००० लोंगो को नौकरियों के अवसर उपलब्ध होते है ।

Related posts

ગેસ સિલિન્ડરના ભાવમાં વધારો કરાયો

aapnugujarat

પોલીસ દળમાં ખાલી જગ્યાને ભરવાની પ્રક્રિયા શરૂ કરાઇ છે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

असम में बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ की कोई घटना नहीं : नित्यानंद राय

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1