Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

असम में बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ की कोई घटना नहीं : नित्यानंद राय

सरकार ने सीमापार से घुसपैठ की घटनाओें में तेजी से गिरावट आने का दावा करते हुये कहा है कि असम में बांग्लादेश की सीमा से अब तक घुसपैठ की कोई घटना दर्ज नहीं की गयी है । गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिये किये जा रहे उपायों से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी । राय ने बताया, २०१९ में घुसपैठ की मात्र एक घटना होने की सूचना है और यह घुसपैठ भारत पाकिस्तान सीमा से हुयी है । असम की सीमा बांग्लादेश से लगती है इसलिये वहां से घुसपैठ की एक भी सूचना नहीं है । सीमा पर तारबंदी से जुड़े पूरक प्रश्न के जवाब में राय ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमा पर बाड़ लगाने का ब्योरा देते हुये बताया कि चीन, नेपाल, भूटान और म्यांमा से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है ।
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश सीमा पर सिर्फ ३५३ किमी क्षेत्र पर बाड़ लगाने का काम शुरु होना शेष है । उन्होंने बताया कि जिस इलाके में बाड़ अभी तक नहीं लगायी जा सकी है, वह दलदली इलाका है, इसलिये इस क्षेत्र में घुसपैठ रोकने और निगरानी के लिये तेज रोशनी वाली लाइट एवं अन्य अत्याधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है ।

Related posts

ઝારખંડમાં મુસ્લિમ યુવકે પ્રેમમાં પાગલ થઈ હિન્દુ યુવતીને સળગાવી દીધી

aapnugujarat

શરિયતમાં દખલ સહન નહીં કરીએ : મૌલાના મદની

aapnugujarat

સંસદનું ચોમાસુ સત્ર સપ્ટેમ્બરમાં યોજાય તેવી શક્યતા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1