Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कोई भी पंजा गरीबो का हक नहीं छिन सकता : मोदी

हिमाचल में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो गई हैं । रविवार को उन्होंने ऊना में एक चुनावी रैली को संबोधित किया । पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मजा नहीं आ रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी मैदान छोड़़कर भाग चुकी है । कांग्रेस की चुटकी लेते हुए पीएम ने कहा, मीडिया में भी बीजेपी के बारे में ही लिखा जा रहा है,… अरे भाई कांग्रेस के नेता आते, धूमल नहीं तो मोदी पर ही हमला करते पर इस बार कुछ नहीं दिख रहा है । यह चुनाव पूरी तरह एक तरफा हो चुका है । मोदी ने कहा कि जनता को कांग्रेस के इरादे का पता चल चुका है । आज सामान्य मतदाता यह अंतर समझ पा रहा है कि काम करने वाली सरकार कैसी होती है और कमजोर सरकार कैसी होती है । उन्होंने कहा कि जह राजीव गांधी पीएम हुआ करते थे तो वह एक बयान देते थे कि दिल्ली से १ रुपया निकलता है तो गांव में जाते-जाते १५ पैसे रह जाता है । पीएम ने कहा कि वह कौन सा पंजा था जो रुपये को घिस देता था । देश की आजादी से लेकर कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही है पर इसका समाधान नहीं खोजा । पीएम ने कहा कि राजीव गांधी ने बीमारी बताई पर उसका इलाज नहीं किया । पीएम ने कहा, मैने तय किया है कि दिल्ली से १ रुपये निकलेगा तो गरीब को जेब में पूरे १०० पैसे पहुंचेगे । अब कोई भी पंजा गरीब के हक को नहीं छीन सकता है । उन्होंने कहा कि हम रोज सफाई कर रहे है और भ्रष्टाचार की गंदगी निकाल कर रहेंगे । पीएम ने कहा कि आधार से लोगों के अकाउंट्‌स को जोड़ा गया और इससे करोड़ो रुपये की बचत हुई । इससे पहले तक फर्जी टीचर वेतन ले रहे थे और अपात्र को विधवा पेंशन मिल रही थी । अब ये सब बंद हो गया । पीएम ने कहा कि पिछले २० साल में हिमाचल के सभी चुनावों से मेरा संबंध रहा है । साफ पता चल जाता है कि हवा का रुख किस तरफ है पर हिमाचल में हवा नही बीजेपी की आंधी चल रही है । भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है । इस बार चुनाव जनता लड़ रही है । मोदी ने कहा कि पहले ५७ हजार करोड़ रुपये बिचौलिये खा जाते थे, हमने इस पर ताला लगा दिया । उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि घर में खिचड़ी कच्ची रह जाती है तो लोग मोदी पर गुस्सा उतारते हैं क्योंकि उनकी दुकानें बंद हो गई है । पीएम ने दावा किया कि देश में विकास पर ही चर्चा होनी चाहिए । बोले, किसी भी व्यापारी संगठन ने जीएसटी का विरोध नहीं किया है । पहले छोटे व्यापारी को सबसे ज्यादा परेशानी होती थी । चुंगी, नाकों पर ट्रक कई दिन खड़े रखते थे, जीएसटी के कारण माल ढोने का खर्चा कम हुआ है ।

 

Related posts

ભારતમાં ટેક્સની જાહેરાત બાદ ક્રિપ્ટો ટ્રેડિંગ વોલ્યુમમાં ઘટાડો

aapnugujarat

VVPAT સ્લિપની સંપૂર્ણ ગણતરીની માગ મામલે સુપ્રીમ કોર્ટે માગ્યો જવાબ

aapnugujarat

એર સ્ટ્રાઇક : ત્રાસવાદી અડ્ડા નષ્ટ કરવાનો પાકને અમેરિકાનો હુકમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1