Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राहुल गुजरात दौरा बीच में ही छोड़कर रायबरेली पहुंचे

उत्तर प्रदेश के रायबरेली एनटीपीसी में हुई दर्दनाक घटना के कारण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना गुजरात दौरा बीच में ही छोड़ रायबरेली पहुंच गए है । अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में राहुल बॉयलर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर रहे है । बताया जा रहा है कि सोनिया की तबीयत ठीक नहीं है और इसलिए वह यहां नहीं आ सकी हैं । बता दें कि बुधवार को एनटीपीसी के बॉयलर में हुए जबर्दस्त धमाके में कम से कम ३० लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए है । यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है । इस दर्दनाक घटना की खबर के बाद राहुल ने रायबरेली का रुख किया । गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं । राहुल गांधी चुनाव के सिलसिलें में बुधवार को सूरत में थे । गुरुवार सुबह वह सूरत से रायबरेली के लिए निकले थे । लगभग दस बजे वह रायबरेली पहुंचे । बता दें कि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता है । राहुल पोस्टमॉर्टम हाउस भी गए । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया । राहुल ने स्थानीय अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की । इस बीच गंभीर रुप से घायल मजदुरों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली भेजे जाने की तैयारी की जा रही है । लगभग सौ वर्कर्स का रायबरेली, लखनऊ और इलाहाबाद के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है । रायबरेली ऊंचाहार एनटीपीसी में ५०० मेगावॉट की यूनिट नंबर ६ के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से बुधवार को हादसा हुआ था । दर्दनाक हादसे में २०० से ज्यादा वर्कर्स घायल हुए है ।

 

Related posts

ત્રીજા ક્વાર્ટરમાં વોડાફોન-આઈડિયાની ખોટ વધીને અધધધધ રૂ.૫૦૦૫ કરોડ થઇ

aapnugujarat

वायुसेना के 20 घंटे से लापता विमान का नहीं चला पता, सर्च ऑपरेशन जारी

aapnugujarat

દેશમાં જરૂર કરતા વધુ નોટ સરક્યુલેશનમાં છે : જેટલી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1