Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

पिछले ३ वर्ष में महंगाई में बड़ी कमी : जेटली का दावा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में मंहगाई घटी, विकास दर बढ़ी है । सरकार ने अर्थव्यवस्था के आंकडे देख रखे है । उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में भारत दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था है । समय के साथ अर्थव्यवस्था में सुधार होता है । कई फैसलो से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है । मौजुदा अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी से चर्चा हुई है । इससे पहले सरकार ने राहत देने हुए कहा है कि वह अगस्त और सितंबर महीने के लिए शुरुआती जीएसटी रिटर्न भरने में देरी को लेकर कंपनियों से जुर्माना नहीं वसुलेगी । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्‌वीटर पर लिखा है । करदाताओं को सुविधा देते हुए जीएसटीआर-३बी भरने के लिए विलंब शुल्क को समाप्त कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि कंपनीयों से जो विलंब शुल्क पहले ही लिया गया है, उसे उनके खातो में वापस कर दिया जाएगा । इससे पहले, सरकार ने माल एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत जुलाई महीने के रिटर्न फाइल करने में देरी को लेकर लगने वाले शुल्क को समाप्त कर दिया था । कंपनियों की मांग रही है कि सरकार ३बी रिटर्न भरने में देरी को लेकर लगने वाले जुर्माने को समाप्त करे । आंकडो के अनुसार जुलाई के लिए ५५.८७ जीएसटीआर-३बी भरे गए । वहीं अगस्त और सितंबर के लिये क्रमशः ५१.३७ लाख और ४२ लाख रिटर्न दाखिल किये गये । उचित कर के भुगतान के बाद संबंधित महीने के लिए शुरुआती रिटर्न जीएसटीआर ३बी अगले महीने की २० तारीख तक भरा जाना है ।

Related posts

ऑटो उपकरण कारोबार में 10 फीसदी की गिरावट

aapnugujarat

भारत के इन्फ्रा सेक्टर में निवेश को मॉर्गन स्टेनली जुटाएगी १ अरब डॉलर

aapnugujarat

આંતરરાષ્ટ્રીય ક્રેડિટ એજન્સીએ મૂડીઝે કેન્દ્રીય બજેટના કર્યા વખાણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1