Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

७ लाख करोड़ के मेगा हाईवे प्लान को आखिर में मिली मंजूरी

भारतमाला के पहले चरण को कैबिनेट की मंजुरी मिल गई है । देश के अब तक के इस सबसे बड़े हाईवे प्लान के तहत इसके तहत अगले ५ साल के दौरान लगभग ८३ हजार किमी से ज्यादा लंबे हाईवे का निर्माण किया जाएगा । प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में २४८०० किलोमीटर का नेशनल हाईवे बनाया जाएगा । प्रोजेक्ट के लिए अगले ३-६ महीने मे बोलियां मंगाई जाएंगी । वित्त वर्ष २०१८ में ४५०० किमी हाईवे के लिए ठेके दिए जाने है । इस प्रोजेक्ट के तहत हर साल ७०००-१०००० किमी की सडक बनाई जाएगी । प्रोजेक्ट की लागत का २० फीसदी हिस्सा सरकार खुद वहन करेगी । प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत ३.५ लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा । इसमें करीब ४४ इकोनॉमिक कोरिडोर बनाए जाएंगे । सबसे पहले २० इकोनॉमिक कोरिडोर पर काम शुरु होगा । कार्गो ट्रैफिक के लिए चार लेन हाईवे बनेंगे । कोरिडोर से दुसरे कोरिडोर में सामान तेजी से भेजा जा सके ।

Related posts

વ્યાજદર વધશે કે કેમ તેને લઇને આજે નિર્ણય

aapnugujarat

कश्मीरी पंडितों की घाटी वापसी के लिए समिति बनाएंगे अलगाववादी

aapnugujarat

કોરોનાના ચાર નવા વેરિયન્ટ વધુ ભયાનક હોવાનું અનુમાન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1