Aapnu Gujarat
Uncategorized

हिमाचल के परिणाम पहले गुजरात में चुनाव होगा : आयोग

गुजरात चुनाव की तारीखो पर मचे सियासी बवाल के बीच मुख्य आयुक्त (सीईसी) ने संकेत दिए हैं कि हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों से पहले गुजरात में चुनाव कराए जाएंगे । सीईसी अचल कुमार जोति ने कहा कि आयोग इस तरह की योजना पर विचार कर रहा है कि हिमाचल चुनाव नतीजों से पहले ही गुजरात में चुनाव हो जाएं ताकि इन नतीजों का असर गुजरात की वोटिंग पर नहीं हो । हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को मतदान होगा और १८ दिसंबर को मतगणना होगी । इस संबंध में सीईसी ने कहा कि वहां के स्थानीय प्रशासन और पार्टियों ने आयोग से गुजारिश की थी कि मध्य नवंबर से पहले ही वहां चुनाव हो जाएं तो मौसम के लिहाज से बेहतर रहेगा क्योकिं सर्दियां बढ़ाने पर तीन जिलों में बर्फबारी होने से चुनाव प्रक्रिया में बाधा आएगी । इस बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि आयोग को जल्द से जल्द चुनाव की तारीखें घोषित करनी चाहिए इस संदर्भ में अभी तक तारीखो के ऐलान नहीं करने की वजह बताते हुए सीईसी जोति ने कहा कि दरअसल गुजरात के कई हिस्से अभी बाढ़ से प्रभावित हैं । वहां पर राहत कार्य चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में सरकारी मशीनरी लगी है । गुजरात सरकार के २६,४४३ कर्मचारीयों को चुनावी ड्युटी में लगाया जाएगा । ऐसे में जब यह राहत का काम पुरा हो जाएगा, उसके बाद ही स्टाफ को चुनावी ड्युटी में लगाया जाएगा क्योकि अभी हमारे पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है ।

Related posts

પોરબંદર-મુઝફ્ફરપુર એક્સપ્રેસ ટ્રેન ૧૮ ફેબ્રુઆરી સુધી રદ્દ

aapnugujarat

भ्रष्टाचार मामला : पाक के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को जमानत मिली

aapnugujarat

ભાવનગર ફોર લેન હાઇ-વે વિવાદમાં, ખેડૂતોને નોટિસ અપાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1