Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गुजरात, महाराष्ट्र के बाद एमपी में भी सस्ता हुआ पेट्रोल

गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो गई हैं । पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी वैट घटाने का ऐलान किया हंैं । एमपी सरकार ने पेट्रोल पर ३ फीसदी और डीजल पर ५ फीसदी वैट घटाया हैं । मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को वैट घटाने का संकेत दिया था । बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पांच अक्टूबर को सभी राज्यों से अपील की थी कि वे पेट्रोल और डीजल पर करों की दरों में कटौती करें । वैट में कटौती के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह टि्‌वट कर कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के हित में प्रदेश में पेट्रोल पर ३ प्रतिशत और डीजल पर ५ प्रतिशत वैट कम कर दिया हैं । जनता का सुख हमारे लिए सर्वोपरि हैं । आपको बता दें कि वैट घटाने के बाद राज्य में डीजल अब ६३.३७ रुपये की जगह ५९.३७ प्रति लीटर मिलेगा । वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत ७४.८३ से घटकर ७३.१३ रुपये प्रति  लीटर हो गई हैं । अनुमान है कि इससे राज्य सरकार को हर साल २००० करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा । इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने कहा था दो दिन इंतजार कर लीजिए इस विषय में सोच विचार कर निर्णय किया जाएगा । उन्होंने कहा था कि आप चिंता न कीजिए । इस विषय में निश्चित तौर पर सकारात्मक निर्णय किया जाएगा । आपको बता दें कि गुजरात ने सबसे पहले डीजल और पेट्रोल पर वैट कम करने का प्लान किया था । इसके बाद महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी जनता को राहत देने के लिए कदम उठाया था ।

Related posts

લોકસભા ચૂંટણી પેહલા ફેસબૂકે કોંગ્રેસ સંબંધિત ૬૮૭ પેજ અને લિંક હટાવ્યા

aapnugujarat

ભારત યોગ રંગમાં રંગાયુ : નરેન્દ્ર મોદી સહિત કરોડો દ્વારા યોગાસન

aapnugujarat

અમેરિકામાં ભારતીય દંપતીનું શંકાસ્પદ મોત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1