Aapnu Gujarat
ગુજરાત

महिलाओं के कपडे देखना कांग्रेस का संस्कार : आनंदी बेन

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की शाखाओं में महिलाओं के शोट्‌स पहनने के कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है । गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और कांग्रेस पार्टी को पर माफी मांगनी चाहिए । आनंदीबेन ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल की बहन को पुछना । ऐसे शब्द महिलाओं के बारे में उसने बोले, क्या वो ठीक है क्या आपको पसंद आया । उन्होंने कहा, कांग्रेस की यही द्रष्टि है कि वह महिलाओं के कपडे देखे । कांग्रेस का यही संस्कार है । अब कांग्रेस को पुछकर महिलाएं कपडे पहनेंगी । उन्होंने चेताया कि अगर कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी तो पुरे गुजरात की महिलाएं इसका विरोध करेंगी । आनंदीबेन ने बताया कि आरएसएस में महिलाओं के लिए अलग से शाखा है और पुरे देश में लाखो शाखाएं चल रही है । राहुल को इसकी जानकारी ही नहीं है । इससे पहले गुजरात के दौरे पर निकले राहुल गांधी ने विद्‌याथी संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और बीजेपी को महिला विरोधी बताते हुए तंज कसा । इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बहाने भी सरकार पर कटाक्ष साधा । राहुल ने कहा, इनकी की सोच है कि जब तक महिला चुप है, कुछ ना बोले तक तक ठीक है । जैसे ही महिला ने मुंह खोला उसको चुप कराओ । इनका मुख्य संगठन आरएसएस है । कितनी महिलाएं है उसमे कभी शाखा में महिलाओ को देखा है शोर्टस में मैने तो नहीं देखा । राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, आप सेल्फि का मजा ले रहे है, लेकिन इस फोन ने चीनी युवाओं को रोजगार दिया । यह मेड इन चाइना है क्योकि मोदी जी का फोकस जोब्स पर नहीं है ।

Related posts

પઢારીયામાં શાળા પ્રવેશોત્સવનો પ્રારંભ કરાવતાં નીતિન પટેલ

aapnugujarat

नारणपुरा वोर्ड में ‘डोर टू डोर’ कचरे उठाने में घोटाला

aapnugujarat

રાજપીપલા કલેક્ટરાલય ખાતે જિલ્લા કલેક્ટરશ્રી આર.એસ. નિનામાના અધ્યક્ષપદે ગરીબ કલ્યાણ મેળા અંગેના સુચારૂ આયોજન અંગે મળેલી બેઠક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1