Aapnu Gujarat
ગુજરાત

२०१४ में भाजपा ने पिटाई कर खोल दीं आंखें : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए गुजरात में हैं । सोमवार को यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए । इस दौरान जहां उन्होंने मंहगाई कम करने का फॉर्मूला समझाया तो दूसरी तरफ उन्होंने २०१४ लोकसभा चुनाव की हार से सबक सीखने की भी बात कही । उन्होने कहा कि भाजपा की पिटाई ने उनकी आंखे खोल दी । एक महिला ने राहुल से सवाल किया कि अदि कांग्रेस की सरकार बनती हैं तो महंगाई को करने के लिए कौन से कदम उठाए जाएंगे । इसके जवाब में राहुल ने कहा कि महंगाई का फाउंडेशन पेट्रोल की कीमत हैं । काउंडेशन मतलब अपने जो जूते पहने हैं आपने जो शर्ट पहनी है, पेट्रोल की कीमत में उसमें फैक्टर हैं । सब चीजों की कीमत में पेट्रोल की प्राइज फैक्टर हैं । १४० डोलर प्रति बैरल हुआ करती थी आज ५० डोलर प्रति बैरल हैं । मगर उसका जो लाभ हैं । हिंदुस्तान की जनता को नहीं मिल रहा हैं । पता नहीं किस को जा रहा हैं । मैं विनम्रता से बोल रहा हूं । पता है लेकिन नाम नहीं बोल रहा हूं । पेट्रोल को जीएसटी में लाइए, एकदम कीमत गिरेगी ।जीएसटी का भी महंगाई पर असर होगा । अभी वह शुरु हुआ हैं । २०१४ लोकसभा चुनाव की हार पर राहुल ने कहा कि भाजपा ने मेरी बहुत मदद की । २०१४ चुनाव में जो हर हारे उससे फायदेमंद चीज नहीं हो सकती । मेरी पिटाई कर- कर के उन्होंने मेरी आंखे खोल दी । भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान को लेकर राहुल ने कहा कि मैं नहीं कह सकता कि मैं देश से भाजपा को खत्म करना चाहता हूं । वे कह सकते हैं । राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि ये भाजपा अतिवाद करती हैं । कांग्रेस को भी जिस तरह करना था नहीं किया । हमारी गलती मानता हूं । राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नेता का काम ५-१० आगे देखना है और वह लोगों को रुलाने वाली नीतियों को जबरन लागू ना करे । रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारा रिकोर्ड इस सरकार से अच्छा था, लेकिन हमारा रिकोर्ड भी १० में से ५ वाला ही था । राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें पिता के हत्यारे एलटीटीई चीफ प्रभाकरण के शव को देखकर दुख हुआ था । उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में गांधी जी के मूल्य हैं । जब मैंने अपने पिता के हत्यारे प्रभाकरण का शव देखा तो मुझे दुख हुआ । मैंने प्रियंका को बताया तो उसे भी दुख हुआ।

Related posts

વડોદરામાં અપહૃત બે બાળકો મળી આવ્યાં, મોબાઇલ લોકેશને કરી મદદ

aapnugujarat

અમદાવાદમાં માર્ગો અંગેની ફરિયાદ પર ધ્યાન અપાશે

aapnugujarat

પોતાની દીકરીઓને અમેરિકામાં લગ્ન કરવવાના અભરખા રાખતા માતા પિતા માટે સાવધાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1