Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वोटरफ्रन्ट रियल्टी में अदाणी ग्रुप को लाभ कराने पर पीआईएल

वोटरफ्रन्ट रियल्टी में अदाणी ग्रुप को लाभ कराने के लिए गुजरात सरकार द्वारा कम चार्ज वसूले जा रहे होने का गंभीर आरोप लगाती पीआईएल गुजरात हाईकोर्ट में दाखिल हुई है । जिसकी सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, मुंद्रा पोर्ट स्पेश्यल इकोनोमिक जोन लिमिटेड, गुजरात मेरिटाइम बोर्ड सहित के पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है । हाईकोर्ट ने इस मामले में संबंधित पक्षकारों को जवाब पेश करने का निर्देश दिया गया है । पीआईएल में यह आरोप पेश किया गया है कि, वोटरफ्रन्ट रोयल्टी में सरकार द्वारा अदाणी ग्रुप को लाभ कराने के उद्देश्य से कम चार्ज वसूल किया जा रहा है, जिसके कारण सरकार की तिजोरी को हर वर्ष हजारों करोड़ का नुकसान हो रहा है । खुद केग के रिपोर्ट में भी यह समग्र मामले को उल्लेख किया गया है फिर भी सरकार के सत्ताधीश इस प्रकरण में मौन बनकर बैठे है । सिर्फ एक ग्रुप को लाभ कराने के लिए सरकार हर वर्ष रुपये की आय गंवा रही है और आखिर में राज्य का गंभीर नुकसान हो रहा है । अर्जीकर्तापक्ष की तरफ से यह समग्र मामले में न्यायिक जांच कराने की और सरकार के सत्ताधीशों को जरूरी आदेश करने सहित की पीआईएल की गई थी ।

Related posts

શક્તિસિંહ ગોહિલનાં વિવાદાસ્પદ નિવેદનને લઇ કચ્છ-ભુજમાં કોંગ્રેસનો વિરોધ કરાયો

aapnugujarat

કડક કાર્યવાહીના બગણાં ફૂંકતું તંત્ર : એએમટીએસ બસથી રોજ એક અકસ્માત

aapnugujarat

Gujarat govt extends all existing policies and incentives to December 31, 2020

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1