Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

लग्जरी कारों पर सेस १० प्रतिशत बढ़ाने को दी मंजूरी

कैबिनेट ने बुधवार को मध्यम आकार की, बड़ी और एसयूवी कारों पर लगने वाले सेंस को १५ प्रतिशत से बढ़ाकर २५ प्रतिशत करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी हैं । १ जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स और वैट जैसे इनडायरेक्ट टैक्स खत्म होने के कारण अधिकत्तर एसयूवी कारों की कीमतें १.१ लाख से लेकर ३ लाख रुपयेे तक कम हो गई थी । सेस बढ़ने से कारों की कीमते फिर से बढ़ जाएगी । जिससे कारों की मांग पर असर पड़ना तय हैं । जीएसटी काउंसिल ने ५ अगस्त को एसयूवी,मीड साइज और बड़ी कारों पर लगनेे वाला सेस बढ़ाने को मंजूरी दे दी थी । इस कैटिगरी वाली कारों के दाम जीएसटी लागू होने के बाद गिर गए थे । बहरहाल अब जब कैबिनेट ने सेस बढ़ाने को मंजूरी दे दी, तो जीएसटी मुआवजा एक्ट के अनुच्छेद ८ में संशोधन करना जरुरी हो गया हैं । संसद के अभी सत्र में न होने के कारण एक अध्यादेश जारी कर दिया गया हैं । इसलिए अगले सत्र में सरकार इस अध्यादेश को पारित कराने की कोशिश करेगी । जीएसटी में कार, तंबाकू, कोयला जैसे वस्तुओं पर सेंस लगाया गया था ताकि उन राज्यों को मुआवजा दिया जा सके जिन्हें जीएसटी लागू होने से कुछ घाटा होगा । कारों पर अधिकत्तम २८ प्रतिशत जीएसटी लगाया गया था । राज्य मुआवजा कोष बनाने के लिए कारों पर जीएसटी के अलावा १ से १५ प्रतिशत सेस लगाया गया था जिसे अब बढ़ाकर २५ प्रतिशत किया जाएगा । एक अधिकारी ने बताया कि जीएसटी के लागू होने के बाद कारों की कीमतों में कमी आई थी । अधिकारी ने बताया कि ९ सितम्बर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में यह तय होगा कि बढ़ा हुआ सेस कब से लगाया जाएगा । जीएसटी से पहले कारों पर ५२ प्रतिशत से लेकर ५४.७२ प्रतिशत तक टैक्स लगता था ।

Related posts

ઈ-પેમેન્ટ સાથે જોડાયેલી ફરિયાદોના ઉકેલ માટે ટોલ ફ્રી હેલ્પલાઈન નંબર શરૂ કરાશે

aapnugujarat

જાન્યુઆરીમાં રોજગાર માટે વ્યાપક તકો સર્જાઈ : રિપોર્ટ

aapnugujarat

आयात पर निर्भरता खत्म करने की सरकार कर रही तैयारी, उद्योगों से मांगी उत्पादों की सूची

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1