Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नवरंगपुरा की दर्शन सोसायटी में रहते रसिक मेहता हत्या में पुराने नौकर के शामिल होने की आशंका

नवरंगपुरा की दर्शन सोसायटी में रहते और भाजपा के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल के समधी रसिक मेहता की हत्या और कार की चोरी के मामले में फिलहाल जेल में बंद पुराने नौकर ने पैसे दिए होने की आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है । रात को नौ बजे बंगले में मोबाइल फोन पर बातचीत करते-करते एक शख्स प्रवेश करते हुए दिखाई देता है जिसकी वजह से पुलिस ने उस समय में कौन-सा नंबर आसपास के क्षेत्रों मेंं एक्टिव था यह नंबरों की जांच शुरू की है । सूत्रों के बताये अनुसार हत्या-लूट की घटना में कोई जानकार व्यक्ति शामिल होने की पूरी आशंका है । पहले जो नौकर उनके वहां काम करता था वह फिलहाल नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में एक अपराध के आरोप में जेल में है । नौकरों का स्वभाव भी अच्छा नहीं होने का लेकर उसे निकाल दिया गया था । आरोपी जो कार लेकर फरार हुआ उसकी दो चाबी है, जिसमें एक चाबी रसिकभाई बैड के पास टेबल पर था और एक चाबी रसोई के ड्रोअर में था । आरोपी ने ड्रोअर में से चाबी निकालकर और टेबल पर रखा था । टेबल रही चाबी लेकर कार लेकर वह फरार हो गया था । हत्या केस में नौकर ही शामिल होने की आशंका को लेकर अहमदाबाद क्राइमब्रांच और एसओजी की टीम ने राजस्थान में जांच कर रही है । पुलिस प्रांतिज और शामलाजी टोलबूथ पर से मिले सीसीटीवी फूटेज के आधार पर राजस्थान हाईवे पर की होटलों के सीसीटीवी जांच करके कार का लोकेशन लेने का प्रयास कर रही है । लेकिन पुलिस को अभी तक कार नहीं मिली है । पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक्स सर्वेलन्स के आधार पर सभी मोबाइल फोन के डेटा जांच करना शुरू किया है ।

Related posts

મણિનગર સહકારી બેંકનુંID-પાસવર્ડ હેક કરી લાખો ખંખેર્યા

aapnugujarat

થરા – શિહોરી હાઈ-વે પર ગમખ્વાર અકસ્માતમાં બેનાં મોત

aapnugujarat

ખંભોળજ સાહિત્ય સેવા સંસ્થા દ્વારા કવિ સંમેલન યોજાયું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1