Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गोमतीपुर में महीने से चल रहा जुए का अड्डा बंद हो गया

शहर के गोमतीपुर क्षेत्र में गत दिन देर रात को पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापेमारी करके २.५४ लाख रुपये नकद के साथ १० जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार करने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है । गोमतीपुर के युवक को जुआ खेलने के लिए एक महिला ने अपना मकान किराये पर दिया था । पुलिस ने ट्रिक का उपयोग करके जुआ का अड्डा पर्दाफाश किया है । गोमतीपुर में स्थित मदनी इलाका के एक मकान में जुआ का अड्डा पिछले एक महीने से चल रहे होने की जानकारी पुलिस को मिली गत दिन देर रात को गोमतीपुर पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी करके १० जुआ खेल रहे लोगों को २.५४ लाख रुपये के मालसामान के साथ गिरफ्तार किया गया है । मुमताज इब्राहीमहुसैन नाम की महिला ने अपना मकान मोहंमद शरीफ उर्फ बाबाहुसैन को किराये पर दिया था । पिछले एक महीने मोहंमद शरीफ जुआ का शौक रखनेवाले लोगों को बुलाकर जुआ खिलाता था । पुलिस ने देर रात को छापेमारी करके जुआ खेल रहे अब्दुल मुनाफ शेख (निवासी गोमतीपुर), नियाज अहमद अंसारी (निवासी बापूनगर), जाकिरहुसैन सैयद (निवासी गोमतीपुर), जतीन राजेन्द्रभाई मोदी (निवासी कागडापीठ), धवल शेठ (निवासी नवावाडज), अब्दुल नासीर अंसारी (निवासी गोमतीपुर), इमरान शेख (निवासी वेजलपुर) गुलजार अहमद अंसारी (निवासी बापूनगर) तथा आसिफहुसैन सैयद (निवासी गोमतीपुर) को गिरफ्तार किया गया है ।गोमतीपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर परेश सोलंकी ने बताया है कि पिछले एक महीने से जुआ चल रहे होने की जानकारी पुलिस के पास थी । अक्सर जुआ का अड्डा पर छापेमारी करने के लिए पुलिस जाती थी तब मुख्य सूत्रधार मोहंमद शरीफ को जानकारी मिल जाती थी और पुलिस पहुंचे उसके पहले जुआ खिलवाना बंद कर देता था । अक्सर छापेमारी विफल जाने पर पुलिस ने जांच किया तो जानने को मिला कि मोहंमद शरीफ ने मदनी इलाका से सार्वजनिक रोड पर अपने लोगों को रखा था ।

Related posts

અમદાવાદમાં બીઆરટીએસની અડફેટે વૃદ્ધાનું મોત, ચાલક ફરાર

aapnugujarat

ડભોઈ પંથકમાં કમૌસમી વરસાદ

editor

સુશાસનના યશસ્વી ત્રણ વર્ષની ઉપલબ્ધિઓને વધાવવા સબકા સાથ સબકા વિકાસ સંમેલન યોજાયુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1