Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

बार्सिलोना आतंकी हमलाः मरने वाले लोगों की संख्या १४

स्पेन में हुए दोहरे आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर १४ हो गयी । आपात सेवाओं ने यह जानकारी दी । बार्सिलोना तथा एक दूसरे शहर कैम्ब्रिल्स में दो अलग-अलग राहगीरों की भीड़ में जा घुसे थे । जिसमें १४ लोग मारे गए जबकि अन्य घायल हो गए हैं . आपात सेवाओं ने बताया कि कैम्ब्रिक्स हमले में घायल हुई एक महिला की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या दोनों हमलों में मिलाकर कुल १४ हो गई हैं । बार्सिलोना से १०० किमी दूर कैम्ब्रिल्स में कार ने पुलिस बैरिकेड्‌स तोड़ कर भागने की कोशिश की । इसमें ७ नागरिक और एक पुलिस जवान घायल हुआ हैं । वहीं इससे पहले गुरुवार रात को मशहूर पर्यटन स्थल रमब्लास में एक वैन से भीड़ पर हमला किया गया । इस हमले में कम से कम १४ लोग मारे गए हैं और कई १०० से ज्यादा लोग घायल हो गए । हमले में कम से कम ३४ देशों के लोग पीडित बताए जा रहे हैं . हमले के सिलसिले में पुलिस ने ४ लोगों को गिरफ्तार किया हैं । बार्सिलोना पुलिस इसे आतंकी हमला मान कार्रवाई कर रही हैं । आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली हैं । कैटालन के सरकारी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार स्पेन में एक दूसरा हमला भी हुआ हैं । इसमें ६ नागरिक और एक पुलिस जवान घायल हुआ हैं । हालांकि ये हमला पहले वाले हमले से जुड़ा हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं । खबर ये भी आई है कि हमले के बाद बार्सिलोना की पुलिस जब शहर को सील कर रही थी तो एक वैन पुलिस बैरिकेड को तोड़कर भाग निकली । इस दौरान उसने दो पुलिस अफसरों को घायल भी कर दिया । लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि इस वैन का उससे पहले हुए आंतकी हमले से कोई संबंध है या नहीं । बाद में उस वैन को आगे जाकर रोक लिया गया ।

Related posts

આવતીકાલે ધો.૧૨ વિજ્ઞાનપ્રવાહમાં ગણિત અને ધો. ૧૦માં એસએસનું પેપર રહેશે

aapnugujarat

પાક.માં બે હિન્દુ યુવતીઓનાં બળજબરીથી લગ્ન અને ધર્માંતરણ મામલે ઈમરાન ખાને તપાસનો આદેશ કર્યો

aapnugujarat

टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1