Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

ओबीसी विधेयक पर संसोधन लाना कांग्रेस की चालः बीरेन्द्र सिंह

ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी संविधान संसोधन विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष के संसोधनों के पारित हो जाने से सरकार और भाजपा के असहज स्थिति का सामना करनेके बीच केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जब प्रवर समिति मंे कांग्रेस सहित सभी दलों के सदस्यों ने इस पर एकमत से सहमति व्यक्त की थी तब सदन में अंतिम समय में संशोधन लाना कांग्रेस की सोची समझी चाल हैं और इससे उसकी राजनीतिक मंशा ही जाहिर होती हैं । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब प्रवर समिति ने रिपोर्ट दे दी है और इस समिति में सभी दलों के२ सदस्यों ने एकमत से सहमति व्यक्त की थी, फिर राज्यसभा में संसोधन पेश करने का क्या औचित्य था । यह राजनीतिक मकसद से किया गया । इससे कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक मंशा जाहिर होती है । सिंह ने इस बात से साफ इंकार किया कि इसके कारण उच्च सदन में सत्तारुढ़ भाजपा की किरकिरी हुई हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोे समझना चाहिए कि इसकी मांग लंबे समय से थी । काफी समय से मांग की जा रही थी कि इसे संवैधानिक दर्जा दिया जाए । उनकी राजनीतिक मंशा जाहिर हुई हैं । उन्होंने कहा कि इस बारे में क्या होगा । इस पर कानून विद चर्चा करेंगे । मुझे लगता है कि विधेयक को लोकसभा में ले जाना होगा । उल्लेखनीय हैं कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी सोमवार को उच्च सदन में पार्टी सदस्यों की अनुपस्थिति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की हैं । कल ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी संविधान संसोधन विधेयक पर विपक्ष के संसोधनों के पारित हो जाने से सरकार और भाजपा को असहज स्थिति का सामना करना पडा ।

Related posts

पंचकूला हिंसा : आरोपियों पर आरोप तय

aapnugujarat

સુપ્રીમ કોર્ટે મરાઠા અનામત રદ કરી

editor

स्विस बैंकों में भारतीयों के निष्क्रिय खातों का वारिस नहीं

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1