Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पंचकूला हिंसा : आरोपियों पर आरोप तय

पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर पंचकूला सीजेएम रोहित वत्स की कोर्ट ने आरोप तय किए। हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर आईपीएस की धारा 145, 146, 150, 151, 152, 153 और 120बी और इनमें से 4 आरोपियों पर इन धाराओं के साथ साथ आईपीएस की धारा 216 के तहत है आरोप तय किए गए। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर पंचकूला हिंसा मामले में आज सुनवाई हुई। सुनवाई में हनीप्रीत सहित सभी आरोपी पंचकूला कोर्ट में पेश हुए। मामले की सुनवाई में सीजेएम कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों पर आरोप तय किए गए। अब मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी। ख्ख्बता दें कि पंचकूला दंगो के मामले में दर्ज एफआईआर नम्ंबर 345 में हनीप्रीत पेश हुई। पंचकूला में हुए दंगों का मामला 25 अगस्त 2017 का है। गौरतलब है कि हनीप्रीत के खिलाफ एफआईआर नंबर 345 में आईपीएस की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज है। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने की आरोपी है।

Related posts

कांग्रेस आतंकियों को बिरयानी खिलाती थी : योगी आदित्यनाथ

aapnugujarat

કાશ્મીરમાંથી આતંકીઓ ભાગી રહ્યાં છે : જેટલી

aapnugujarat

પેટ્રોલ અને ડિઝલની કિંમતમાં વધુ ઘટાડો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1