Aapnu Gujarat
ગુજરાત

फतासा पोल में मकान की दिवार गिरने पर एक की मौत

शहर में गत शुक्रवार से शुरू हुई लगातार बारिश के बीच सोमवार को सुबह में कोट क्षेत्र में स्थित गांधीरोड की फतासा की पोल में एक मकान की दिवाल धराशायी होने पर इसके मलवा के नीचे एक परिवार के चार लोग दब गये थे । अहमदाबाद फायर विभाग को इस बारे में जानकारी दिए जाने पर रेस्क्यू ओपरेशन शुरू किया गया था । इस दौरान एक की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल हुई महिला और दो बच्चों को उपचार के लिए वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, फतासा की पोल में स्थित महादेववाला गली में राजू ठाकोर अपने परिवार के साथ अभी दस दिन पहले ही मकान किराये में लेकर रहने के लिए गये थे । शहर में पिछले ४ दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से ३ मंजिल के यह मकान के दूसरे मंजिल की दिवाल सोमवार को सुबह में धराशायी होने से इसके मलबे के नीचे पूरा परिवार दब गया था । इस बारे में पोल के निवासियों ने म्युनिसिपल फायरब्रिगेड को जानकारी देने पर फायर की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू काम शुरू किया गया था । इस दौरान मलबे के नीचे से राजूभाई ठाकोर, उम्र-४० का शव मिला था । जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल होने पर उनको वीएस अस्पताल में इमरजन्सी विभाग में भर्ती कराया गया है । उल्लेखनीय हैं कि शहर में सबसे अधिक भयजनक आवास कोट इलाके ें हैं। म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा पिछसे दशक से भयजनक आवासों का सर्वे नहीं किया गया हैं । कोट इलाके में नहीं बल्कि रथयात्रा रुट के आवासों का सर्वे किया जाता हैं ।

Related posts

વાયબ્રન્ટ વેળા શંકાસ્પદ રીતે ઘૂસેલા આકીબની અટકાયત

aapnugujarat

टुर में ले जाने के बहाने २० से अधिक लोगों के रुपये ऐठे : डेस्टीनी टुर्स एण्ड ट्रावेल्स के खिलाफ फरियाद

aapnugujarat

જુહાપુરાના ઉમેદવાર એજાજખાને નોધાવી અપક્ષ ઉમેદવારી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1