Aapnu Gujarat
ગુજરાત

टुर में ले जाने के बहाने २० से अधिक लोगों के रुपये ऐठे : डेस्टीनी टुर्स एण्ड ट्रावेल्स के खिलाफ फरियाद

अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्वस्तिक चार रास्ते के निकट एनीसन कोम्पलेक्स में डेस्टीनी टुर्स एन्ड ट्रावेल्स के नाम से ओफिस खोलकर लोगों को अहमदाबाद से अलग अलग स्थलो पर टुर में ले जाने के बहाने लाखो रुपये की जालसाजी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है । लाखो रुपये लेने के बाद भी यात्रियों को टुर में नहीं ले जाने की फरियादे आने के बाद कार्रवाइ शुरु की गई थी । इस संबंध में नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में फरियाद दर्ज की गई है । टुर में ले जाने के बहाने २० से भी अधिक लोगो के साथ लाखो रुपये की जालसाजी की गई होने की जानकारी सतह पर आई है । लोगों के पास से पैसे लेकर उन्हें टुर पर नहीं ले जाने के मामले में कुछ लोगों ने फरियाद की है । पहले भी तीन आरोपियों के खिलाफ सोला पुलिस स्टेशन में फरियाद दर्ज की गई थी । इसके बाद अन्य एक फरियाद दर्ज की गई है । पुलिस जांच में ठगाई से लाखो रुपये लिए गये होने की जानकारी मिली है । शहर के आंबावाडी विस्तार में नवकार अस्पताल के पीछे आराध्य एपार्टमेन्ट में रहने वाले दर्शन दिपकभाई शाह ने नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में फरियाद करके बताया है कि नवरंगपुरा विस्तार में स्वस्तिक चार रास्ते के निकट एनीसन कोम्पलेक्स में डेस्टीनी टुर्स एन्ड ट्रावेल्स के नाम से ऑफिस खोलकर आरोपी संचालक पार्थ शाह और उनके भागीदार ने लोगों को अहमदाबाद से अलग अलग स्थलो पर टुर में ले जाने के बहाने लाखो रुपये एठ लिये थे । आरोपीयों ने अबतक २० से अधिक लोगों को इस प्रकार चुना लगाया है । ४.९४ लाख से अधिक की जालसाजी की गई है । पुलिस ने फरियाद के आधार पर जांच शुरु कर दी है । पार्थ शाह के खिलाफ पहले दिन सोला पुलिस स्टेशन में फरियाद दर्ज की जा चुकी है अब एक नई फरियाद की गई है । हजयात्रा कराने के बहाने एक व्यक्ति के पास से चार लाख रुपये एठने की फरियाद भी नवरंगपुरा पुलिस में दर्ज की गई है ।

Related posts

છારાનગર પોલીસ દમન : વકીલોએ બંધ પાળ્યો

aapnugujarat

ઓનલાઇન ફંડ એકત્ર કરનાર લોકોની સંખ્યા ૧૦ ગણી વધી

aapnugujarat

ચાઈનીઝ તુક્કલ મંગાવનાર ત્રણ શખ્સની ધરપકડ કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1