Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीका वायरस को लेकर भयभीत होने की जरुरत नहीं

अहमदाबाद शहर के बापुनगर इलाके में पिछले नवम्बर महिने के अंदर जीका वायरस के केस दिखने के बाद जीका वायरस के तीन केस खुलने के बाद आज राज्य के मुख्य सचिव ने बताया की जीका वायरस के मामले को लेकर राज्य में भयभित होने की कोई जरुरत नहीं है । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी भयभित नहीं होने की लोगों से अपील की । जीका वायरस के संबंध में राज्य सरकार बिलकुल गंभीर है । सभी कदम उठाये जा रहे हैं । अब तक १० लाख से अधिक लोगों के ब्लड टेस्ट किये जा चुके है । अहमदाबाद के पूर्व विस्तार बापुनगर इलाके में ६२ वर्ष के व्यक्ति के ब्लड टेस्ट में जीका वायरस के लक्षण दिखे थे । इसके बाद जनवरी महिने में किये गये सर्वे में २२ साल की महिला के टेस्ट में भी जीका वायरस के लक्षण दिखे थे ।
इसके अलावा अन्य एक गर्भवती महिला के ब्लड टेस्ट में भी जीका वायर से लक्षण दिखे थे । यह रिपोर्ट विश्व आरोग्य संगठन के द्वारा जारी करने के बाद सरकारी तंत्र में सनसनी फैल गई थी । आज राज्य के मुख्य सचिव जेएन सिंह के द्वारा पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था । पत्रकार परिषद के दौरान उन्होंने जीका वायरस के मामले में पिछले नवम्बर महिने से मई महिने तक की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी दी । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जीका वायरस को लेकर भयभित होनी के कोई जरुरत नहीं है । सरकार की ओर से सभी जरुरी कदम उठाये गए है । सरकार ने अबतक अस्पतालो और स्थानिक संस्थाओं के द्वारा बहुत से सर्वे किये है । सर्वे में कुल १० लाख से अधिक लोगों के ब्लड टेस्ट किये गए थे ।

Related posts

अहमदाबाद शहर में पिछले 3 साल से धारा 144 लागू

aapnugujarat

સુરતને ૮૨૫ કરોડના વિકાસ કામોની ભેટ

aapnugujarat

વર્લ્ડ રેકોર્ડ પબ્લિશિંગ કંપનીના પ્રમુખે મુખ્યમંત્રીને સન્માનિત કર્યા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1