Aapnu Gujarat
રમતગમત

भरत अरुण टीम को मुझसे बेहतर जानते हैंः रवि शास्त्री

श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए । इस सीरीज में भारत को श्रीलंका से ३ टेस्ट, ५ वनडे और १टी२० मैच खैलना हैं । कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर इस बार नए कोचिंग स्टाफ के साथ विदेशी दौरे पर जा रही हैं । कोहली के फेवरेट रवि शास्त्री अब टीम के कोच हैं । इशके साथ ही शास्त्री के पसंदीदा कोचिंग स्टाफ भी अब टीम के साथ हैं । कैप्टन कोहली ने रवि शास्त्री को मुख्य कोच बनाए जाने में उनकी भूमिका के सवाल पर कहा कि बहुत से कयास लगाए जा रहे हैं । लेकिन मेरे हाथ में सिर्फ बैट और मेरा काम अपना बेस्ट देना हैं । इसके बाद विराट ने कहा कि हमने पहले भी साथ मिलकर अच्छा काम किया हैं । मुझे नहीं लगता है कि हम दोनों को एक दूसरे को समझने के लिए ज्यादा कोशिश करनी पड़ेगी । टीम इंडिया के मुख्य सचिव कोच रवि शास्त्री ने बोलिंग कोच भरत अरुण के सवाल पर कहा कि भरत अरुण को कोचिंग का बेहतरीन अनुभव हैं, वो टीम को मुझसे बेहतर जानते हैं रवि शास्त्री बोले भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ३ साल में बहुत कुछ किया हैं, टीम इंडिया नंबर वन बनी हैं और जो भी भारतीय टीम से जुड़े थे क्रेडिट उनको जाता हैं । चाहे तो अनिल कुंबले हो या रवि शास्त्री । भारतीय टीम अपनेश्रीलंका दौरे पर २१ और २३ जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी । इसके बाद २६ जुलाई से लेकर १६ अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं । ये सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह १० बजे से शुरु होंगे । इशके बाद २० अगस्त से लेकर ३ सितम्बर तक ५ वनडे मैच खेले जाएंगे ।

Related posts

कभी मत छोड़े क्लब क्रिकेट खेलना : जहीर

aapnugujarat

विदेशी दौरे पर मिले वाइफ का साथ : कोहली

aapnugujarat

दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज ए ने इंडिया ए पर जड़ा शिकंजा, 11 रन पर गिरे 4 विकेट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1