Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस गाय की शरण में, अभियान शुरु हुआ

कांग्रेस भी धीरे-धीरे गाय की शरण में उतरती जा रही हैं । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने गायों के लिए त्वरित सेवा व्हिकल निकाला हैं । इसके जरिए बीमार और घायल गाय को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएगी । अभी तक गाय पर भाजपा का राजनीतिक एकाधिकार जैसा था लेकिन अब कांग्रेस भी मैदान में आ गई हैं । कांग्रेस की दलील है कि गायो को लेकर भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है । जबकि कांग्रेसी आदमी शुरु से गोपालक रहा हैं । तर्क है कि नेहरु जी जमाने मंे बैल जोड़ी कांग्रेस का चुनाव चिन्ह था । जबकि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में गाय बछड़ा । गौरतलब है कि राज्य में साल २०१८ में विधानसभा चुनाव होने हैं । इशलिए कांग्रेस की ये गौ सेवा सवारी उसके लिए असली गो सेवकों के अलावा आम लोगों से वोट लेने का जरिया साबित हो सकती हैं । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस गाय की शरण में चली गई हैं । अभी तक गाय के संरक्षण के मामले में भाजपा की ही राजनीतिक हिस्सेदारी थी । लेकिन सन २०१८ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब कांग्रेस भी गाय के लालन-पालन में जुट गई हैं । छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में अब गौ माता की जय जयकार हो रही हैं । पार्टी की दलील है कि भाजपा गायों के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही हैं । भाजपा समर्थित कई कार्यकर्ता गौ सेवा के नाम पर हिंसा कर रहे हैं । कांग्रेस का यह भी आरोप है कि भाजपा के कई कार्यकर्ता गौ संरक्षण के नाम पर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं । उसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत बीफ निर्यात के कारोबार में ब्राजील के बाद विश्व का दूसरा बड़ा देश बन गया हैं ।

Related posts

सरकारी बैंकों का NPA 1 लाख 68 हजार करोड़ रुपए कम हुआ : ठाकुर

aapnugujarat

जल्द ही जेल से बाहर आ सकता है राम रहीम

aapnugujarat

જીદ્દી ચીનને મનાવવા માટે મોદી હવે મોરચો સંભાળશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1