Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मॉनसून सत्र के बाद केन्द्रीय मंत्रीमंडल में हो सकता है फेरबदल

संसद के मॉनसुन सत्र के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना हैं । मौजूदा समय में चार केन्द्रीय मंत्रियों को उनके कार्य के अलावा अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं । भाजपा सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल १२ से १५ अगस्त के बीच हो सकता हैं । भाजपा के एक नेता ने कहा कि मॉनसुन सत्र के बाद फेरबदल किया जाएगा और इसके स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त से पहले होने की संभावना हैं । बता दें कि संसद का मानसून सत्र ११ अगस्त को समाप्त होना हैं । मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा भाजपा द्वारा अपने वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर तेज हुई हैं । वेंकैया नायडू के सूचना व प्रसारण मंत्रालय और शहरी विकास व आवास मंत्रालय का प्रभार क्रमशः केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और नरेन्द्र सिंह तोमर को दिया गया हैं । वित्तमंत्री अरुण जेटली रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद से ही रक्षामंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं। पर्रिकर अब गोवा के मुख्यमंत्री हैं । इसी तरह अनिल माधव दवे के मई में निधन के बाद से केन्द्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन उनके पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं । उप राष्ट्रपति में एनडीए की पोजिशन देखते हुए वेंकैया का वाइस प्रेसिडेंट बनाना तय माना जा रहा हैं । वेंकैया के मंत्रालयों का प्रभार स्मृति और तोमर को सौंपा गया हैं । आरएसएस का एक हिस्सा एक सीनियर भाजपा२ जनरल सेक्रेटरी को डिफेंस मिनिस्टर बनाए जाने के फेवर में हैं । लेकिन संघ ने नरेन्द्र मोदी को कैबिनेट में बदलाव या उसे बढ़ाने में फ्री हैंड दे रखा हैं । पिछले दिनों अमित शाह और आरएसएस के टोप लीडर्स के बीच कई दौर की मीटिंग हुई । माना जा रहा है कि इसमें संभावित कैबिनेट विस्तार और संगठन को लेकर चर्चा हुई ।

Related posts

ભાજપ બિહાર ચૂંટણીમાં વીઆઇપી પાર્ટીને ૧૧ બેઠકો આપશે

editor

महाराष्ट्र में बिहार की तर्ज पर नई दलित सियासत का आगाज

aapnugujarat

કેમ્બ્રિજ એનાલિટિકાને રોકવા માટેનો ભાજપ પર આક્ષેપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1