Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पासपोर्ट के वेरिफिकेशन को पुलिस स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा

पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन तथा नौकरी की जानकारियों को जमा कराने के लिए नागरिकों को अब कुछ समय के बाद पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । ई-गुजकोप प्रोजेक्ट के तहत सिटीजन पोर्टल पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन किया जाएगा । घर का रजिस्ट्रेशन भी नागरिक ऑनलाइन करा सकेंगे ।राज्य के गृह विभाग द्वारा ई-गुजकोप प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न काम शुरू किया गया है । यह प्रोजेक्ट के तहत पुलिस कामकाज के मूल्यांकन का काम स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो को सौंपा गया है । कोई भी नागरिक पासपोर्ट के लिए अर्जी करे तब पुलिस का नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट जरूरी होता है । पुलिस वेरिफिकेशन बाद पासपोर्ट ऑफिस से पासपोर्ट इश्यू होते है । नागरिकों को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन में के चक्कर लगाने पड़ते हैं । कई बार घंटों तक लाइन में बैठे रहना पड़ता है । जिसके कारण कई बार पुलिस और नागरिक के बीच टकराव भी होता है । शहर में नौकरों द्वारा चोरी करने के इरादे से मालिक की हत्या, लूट जैसी कई घटनाएं हो रही है । जिसके कारण शहर पुलिस कमिशनर ने नौकरों की सभी जानकारी रजिस्ट्रेशन संबंधित पुलिस स्टेशन में कराने के लिए अध्यादेश जारी किया गया है । इसके लिए फोर्म भरकर सभी जानकारी पुलिस स्टेशन में देना होता है । गृह विभाग ने ई-गुजकोप प्रोजेक्ट के तहत सिटीजन पोर्टल शुरू करने का निर्णय लिया है । जिसके तहत पासपोर्ट वेरिफिकेशन सिटीजन पोर्टल के तहत मोबाइल एप भी शुरू किया जाएगा । पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए लोग इन आइडी लेने के बाद वोटर आइडी कार्ड, इलेक्शन कार्ड, आधारकार्ड, पानकार्ड, लाइसेंस या पासपोर्ट की जानकारी अपलोड करनी पड़ेगी । यह जानकारी के आधार पर संबंधित पुलिस स्टेशन द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा । अर्जीकर्ता को मान्य आईडी कार्ड को स्केन करके अपलोड करना पड़ेगा । नौकरों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जीकर्ता को अपना तथा नौकरों का सबूत और घर का दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा ।

Related posts

અમરેલી આમ આદમી પાર્ટી દ્વારા જિલ્લા કલેકટર કચેરીએ આવેદનપત્ર આપવામાં આવ્યું

aapnugujarat

અમદાવાદમાં માર્ગો અંગેની ફરિયાદ પર ધ્યાન અપાશે

aapnugujarat

ગુજરાત કોંગ્રેસના બે નેતાઓ વચ્ચે મારામારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1