Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीएसटीएन पर २४ जुलाई से खरीदी-बिक्री बिल अपलोड होगे

गुड्‌स एंड सर्विस टैक्स लागू हुए १५ दिन से ज्यादा समय हो चुका है । जीएसटी के सभी काम ऑनलाइन है । ऑनलाइन पोर्टल पर डेटा अपलोड नहींं होने पाने से व्यापारियों की काफी बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आयी है, जिसकी वजह से जीएसटी काउन्सिल ने व्यापारियों को खरीदी बिक्री के इन्वोइस डेटा जीएसटीएन-गुड्‌स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क पोर्टल पर अपलोड करने में परेशानी नहीं हो इसके लिए आगामी २४ जुलाई से खरीदी-बिक्री के डेटा अपलोड कर सकेंगे यह जीएसटीएन के सत्ताधीशों ने बताया है । जीएसटीएन के चेयरमैन नवीनकुमार ने बताया है कि महीने के अंतिम दिनों में भीड़ नहीं हो इसके लिए तथा व्यापारियों की परेशानी का निराकरण लाने के लिए २४ जुलाई से पोर्टल पर इन्वोइस के डेटा अपलोड की सुविधा शुरू की जायेगी । उल्लेखनीय है कि व्यापारियों को हर महीने अपने व्यापार की खरीदी बिक्री के डेटा जीएसटी नेटवर्क पर अपलोड करना जरूरी है । टैक्स प्रेक्टिसनर्स के बताये अनुसार जब अपने अकाउन्ट में लोग इन करते है तब वह दूसरे के अकाउन्ट में पहुंच जाता है और उनके सामने दूसरे करदाता के डेटा आ जाते है । इतना ही नहीं करदाता के अकाउन्ट के लिए एक ही ब्राउजर पर मल्टिपल विन्डो खोलते है तब गलती देखने को मिलती है । ऐसी शिकायतें भी सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेन्ट में हुई देखने को मिली है । इस बारे में गुजरात सेल्सटैक्स बार एसोसिएशन के प्रेसिडेन्ट वारिस ईशानी के बताये अनुसार व्यापारी के पोर्टल पर खरीदी-बिक्री के इन्वोइस अपलोड करने में परेशानी अनुभव नहीं हो इसके लिए जीएसटीएन ने इस प्रकार का निर्णय लिया है । कापड़ पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के साथ -साथ कापड़ के कारोबार को सीधे तरीके से असर करे ऐसी देखने को मिल रही विसंगतता की वजह से पिछले सप्ताह में शहर सहित सूरत के और देशभर के कापड के व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन की थी, हालांकि पिछले दो दिन से सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ हो रही बैठक के बाद अधिकतर मांग स्वीकार करने का आश्वासन देने पर कापड़ महाजनों तथा व्यापारी एसोसिएशनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली है ।

Related posts

તરોપા ખાતે “બેટી બચાવો – બેટી પઢાવો” દિનની થયેલી ઉજવણી

aapnugujarat

બોપલ ઘુમા નગરપાલીકાના કાઉન્સિલર રેખાબેન સરડવાએ આંગણવાડીમાં જન્મ દિવસની ઉજવણી કરી

aapnugujarat

રાજ્યસભાની ગુજરાતની ૪ બેઠકોની ચૂંટણી ૨૩ માર્ચે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1