Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एलजी अस्पताल के सफाई कर्मचारी पर हमला किया गया

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित अस्पतालों में अक्सर मरीजों के परिवारवालों द्वारा कर्मचारियों पर हमला करने की घटना होती रहती है ऐसी ही एक घटना शहर के मणिनगर क्षेत्र में स्थित एलजी अस्पताल के सफाई कर्मचारी पर हमला करने के मामले में मणिनगर पुलिस ने दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, गत दिन देर रात को एलजी अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में डयुटी कर रहे सफाई कर्मचारी पर हमला करने पर मणिनगर पुलिस द्वारा हमला करनेवाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है । अस्पताल में डयुटी कर रहे रावजीभाई छनाभाई वाघेला द्वारा मणिनगर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई थी जिसमें उन्होंने शहर के बहेरामपुरा क्षेत्र में स्थित परिक्षित लाल नगर में रहते मनोज नाथुभाई चावडा के भाई विशाल की दुर्घटना होने पर उसे उपचार के लिए एलजी अस्पताल में लाया गया था । इस दौरान ट्रोमा सेन्टर के डॉक्टरों द्वारा विशाल के एक्स-रे के लिए रावजीभाई के साथ भेजा था । एक्स-रे रिपोर्ट देरी से आने पर अचानक विशाल का भाई मनोज और इसके साथ आये महेश देवजीभाई मकवाणा निवासी, महाराणा प्रताप सोसायटी, ईसनपुर दोनों अचानक नाराज हो गये थे । खराब शब्द बोलकर आप मुझे नहीं जानते हो मैं कौन हूं कहकर उसके साथ मारपीट करने पर अस्पताल केम्पस में खलबली मच गई थी । डॉक्टर और नर्स आये वहां तक में दोनों फरार हो गये थे । मणिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर यह दोनों युवकों को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही शुरू की है जबकि रावजीभाई को हाथ में फेक्चर होने पर उनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।

Related posts

एलजी अस्पताल में डयुटी करते डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लेकर घर में आत्महत्या कर ली गई

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામં આજથી ત્રિદિવસીય પ્રારંભાયેલી આદિજાતિ  વિકાસ ગૌરવ યાત્રાને પ્રસ્થાન કરાવતાં રાજ્યમંત્રીશ્રી તડવી

aapnugujarat

વડતાલ ધામની સત્‍સંગ સભામાં મુખ્‍યમંત્રીશ્રી પવિત્ર યાત્રાધામોની યાદીમાં વડતાલનો સમાવેશ કરાશે : મુખ્‍યમંત્રીશ્રી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1