Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मायावती ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं । इससे पहले उन्होंने राज्यसभा में अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने के विरोध में इस्तीफे की धमकी दी थी । बीएसपी सुप्रीमो मंगलवार को राज्यसभा में सहारनपुर हिंसा पर बोल रही थी । इस दौरान उपसभापति पीजे कुरियन ने उनसे अपनी बात खत्म करने को कहा । इससे नाराज मायावती ने कहा कि जिस सदन मं उन्हें नहीं दिया जा रहा हैं उसका सदस्य रहने का उन्हें कोई हक नहीं हैं । उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बोलने की इजाजत नहीं दी गई तो वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी । यह कहकर मायावती सदन से वॉक आउट कर गई । मायावती ने जिस दौरान सदन में इस्तीफे की धमकी दी ।उस वक्त सत्ता पक्ष ने भी कड़ा एतराज जताया । सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मायावती की धमकी को चेयर का अपमान बताते हुए उनसे माफी की मांग की । संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मायावती को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए । इसके बाद राज्यसभा में सरकार पर दलित विरोधी होने के नारे लगने शुरु हो गए । कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर सरकार को बहुमत दलितों, किसानों और अल्पसंख्यकों की लिंचिंग के लिए मिला हैं तो हम इस सरकार के साथ नहीं । दलित, किसान और अल्पसंख्यकों की लिंचिंग हो रही हैं । उन्होंने कहा कि पीएम ने आश्वासन दिया था कि सरकार बाधा नहीं डालेगी । जिस विषय पर विपक्ष बात करना चाहेगा उस पर चर्चा होगी । आजाद ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में स्पष्ट बताया गया था कि विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा डालने में रुची नहीं रखता ।

Related posts

ત્રાસવાદીઓનો ખાત્મો કરવા માટે પોકમાં કેમ્પ ઉપર હુમલાની જરૂર

aapnugujarat

વાઇબ્રન્ટ સમિટની પૂર્ણહુતિ

aapnugujarat

ક્રૃષિ-ડેરી ઉદ્યોગ મહિલાઓ વગર અધૂરો : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1