Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सरकार पर जनता के भरोसे में भारत पहले नंबर परः रिपोर्ट

किसी भी देश के विकास के लिए सबसे जरुरी यह है कि उसके नागरिकों को अपनी सरकार पर भरोसा हो । मजबूत आर्थिक विकास सरकार के फैसलों और टैक्स जैसी अहम व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए यह भरोसा बेहद जरुरी होता हैं । सरकार के प्रति लोगों के भरोसे को मापने का आम तरीका यही है कि लोग उसे कितना स्थिर और विश्वसनीय मानते हैं । इसके अलावा सरकार अपने नागरिकों को किसी भी रिस्क से बचाने में कितनी सक्षम हैं और जनसेवाओं को किस तरह से लागू कर पा रही हैं, यह भी महत्वपूर्ण होता हैं । ऑर्गनाइजेशन फॉर इकनॉमिक कॉओपरेशन एंड डिवलपमेंट की गवर्नमेंट ऐट अ ग्लांस रिपोर्ट के ताजा संस्करण के मुताबिक विभिन्न देेशों में सरकार के प्रति भरोसा काफी अलग अलग हैं । रिपोर्ट मं दी गई लिस्ट में भारत को सरकार पर भरोसे के मामले में पहले पायदान पर रखा गया हैं । जबकि अंतिम स्थान पर ग्रीस को दिया गया हैं । लिस्ट के मुताबिक भारत में सबसे अधिक ७३ फीसदी लोगों को अपनी सरकार पर भरोसा हैं । जबकि कनाडा ६२ पर्सेट लोगों के भरोसे के साथ दूसरे स्थान पर हैं । लिस्ट में कुल १५ देश शामिल किए गए हैं । इस रैकिंग में तुर्की और रुस को संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रखा गया है, जहां ५८ पर्सेट लोगों को अपनी सरकार पर भरोसा हैं । यूरोपीय देश जर्मनी में ५५ पर्सेट और दक्षिण अफ्रीका में ४८ फीसदी लोगों ने अपनी सरकार पर भरोसा हैं । ४५ पर्सेट लोगों के विश्वास के साथ ओस्ट्रेलिया ७वें और ४१ फीसदी के साथ ब्रिटेन ८वें पायदान पर हैं । जापान में ३६ फीसदी लोग अपनी सरकार पर पूरा भरोसा करते हैं ।

Related posts

Sensex down by 48.39 pts at 37,982.74, Nifty slipped by 15.15 points at 11,331.05

aapnugujarat

डेरे में ऑपरेशन के दौरान कुछ खास नहीं मिलाःकोर्ट कमिश्नर

aapnugujarat

ઉત્તરપ્રદેશમાં ૭૪ સીટો પર જીત મેળવીશું : જે.પી.નડ્ડા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1