Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

एनआईए करेगी यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने की जांच

उत्तरप्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले की जांच एनआईए करेगी । स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सदन के अंदर विस्फोटक लाना देश को अपमानित करने जैसा हैं । उन्होंने मामले की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश की । उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी गेटों पर फ्विक रिस्पांस टीम तैनात की जाएगी । उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी एंट्री गेट पर बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे । साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सभी पूर्व विधायकों के पास रद्द किए जाएंगे । उन्होने बताया कि विधायक के ड्राइवर के भी पास बनाए जाएगे । पूरे विधानसभा भवन में एटीएस भी तैनात की जाएगी । इससे पहले फॉरेंसिक जांच में पीईटीएन विस्फोटक की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुरक्षा के साथ सीधी खिलवाड़ हैं । उन्होंने बताया कि विधानसभा में मिलने वाले विस्फोटक की मात्रा १५० ग्राम थी । इसकी ५०० ग्राम मात्रा पूरे विधानसभा को उड़ाने के लिए विधानसभा में मिलने वाले विस्फोटक की मात्रा १५० ग्राम थी । इसकी ५०० ग्राम मात्रा पूरे विधानसभा को उड़ाने के लिए काफी हैं । उन्होंने कहा कि यह आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश हैं । उन्होंने सुरक्षा को चाक चौबंद बनाने के लिए कहा कि विधानसभा में कार्यरत सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विधायक विधानसभा के अंदर मोबाइल लेकर नहीं आए, यदि वे मोबाइल लाएं तो उसे साइलेंट मोड पर रखे । उत्तरप्रदेश विधानसभा में यह चूक बुधवार को सामने आई । बुधवार को डॉग स्कवॉयड की चेकिंग के दौरान सफेद पाउडर मिला था । इसके बाद इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा ।

Related posts

બંગાળ, ઓડિશા પર ૨૬મીએ વાવાઝોડું ત્રાટકશે

editor

ટુજી કૌભાંડમાં છ મહિનામાં તપાસ પૂર્ણ કરવા ઈડી અને સીબીઆઈને સુપ્રીમ દ્વારા મહેતલ અપાઈ

aapnugujarat

कोई हिंदू भारत विरोधी नहीं हो सकता, उसे देशभक्त होना ही पड़ेगा : मोहन भागवत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1