Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मणिनगर क्षेत्र में बीयु परमीशन आवास के लिए लेकर स्कूल शुरू कर दी

मणिनगर में चल रही स्कूल को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सत्ताधीशों द्वारा चेन्ज ऑफ यूज की नोटिस भेजने पर समग्र क्षेत्र में खलबली मच गई है । मणिनगर की कुंभनाथ सोसायटी में चंद्रकेतु पंडया इंग्लिश स्कूल चलती है । यह उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल के संचालकों ने खोखर वोर्ड की टीपी स्कीम नंबर २४, फाईनल प्लोट नंबर १६९-४ और सब प्लोट नंबर ११-बी प्लस१२ में सेलर,होलो प्लिन्थ, ग्राउन्ड फ्लोर की सैकन्ड फ्लोर तक का निर्माणकाम आवास के तौर पर बीयु परमीशन लिया था । हालांकि इसका उपयोग स्कूल के तौर पर करने पर कुंभनाथ सोसायटी के लोग नाराज हो गये थे । स्कूल के कारण सुबह के सात बजे से शाम के पांच बजे तक लगातार शोरगुल रहने से ट्राफिक के प्रश्न आदि खड़े होने पर सोसायटी के निवासियों ने स्कूल के विरूद्ध पुलिस प्रशासन को भी शिकायत की थी । सोसायटी के निवासी मनोज सत्यपाल कुमार ने प्रधानमंत्री के कार्यालय तक यह मामले में की जानकारी देने पर मणिनगर के एक नागरिक की अर्जी की मणिनगर के पूर्व विधायक और फिलहाल के देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय ने गंभीरता से लेकर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से सख्ती बरती गई प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा प्रशासन को सूचना देने पर दक्षिण जोन के एस्टेट विभाग ने यह स्कूल के रिकॉर्ड की जांच करने पर आवास की बीयु परमीशन लेकर स्कूल के तौर पर उपयोग हो रहे होने की जानकारी मिली थी । जबकि सब प्लोट नंबर १२ की जगह में ऑफिस होने से एस्टेट विभाग द्वारा बीपीएमसी एक्ट की धारा के तहत ४७८ के तहत गत १२ मई, २०१७ को स्कूल के संचालकों को चेन्ज ऑफ यूज की नोटिस भेजी गई है । हालांकि आगे कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इसी दौरान मनोज सत्यपाल कुमार आगे कहते है कि, मैं तो अपने परिवार के साथ सोसायटी छोड़ दिया है लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता समझ में नहीं आती है । जबकि दक्षिण जोन के एस्टेट ऑफिसर राजेन्द्र जादव प्रशासन का हास्यापद के तौर पर बचाव करते हुए कहते है कि, कॉर्पोरेशन ने दो महीने पहले चेन्ज ऑफ यूज की नोटिस भेजा है आगे की कार्यवाही की जायेगी ।

Related posts

કાતિલ ઠંડીની વચ્ચે ગુજરાતના લોકો ઠુઠવાયા

aapnugujarat

गुजरात में ११,००० करोड़ के प्रॉजेक्ट १३ दिन में घोषणा

aapnugujarat

એક ટ્રેનમાં ટિકિટ ન મળે તો હવે બીજી ટ્રેનમાં કન્ફર્મ હશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1