Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर कोटडा पुलिस स्टेशन के काॆन्स्टेबलने अंधाधुंध कार चलाकर बुजुर्ग को घायल किया

शहर कोटडा पुलिस स्टेशन के हेड कॉन्स्टेबल रमेश खराडी ने गत दिन सुबह में तेजी से और अंधाधुंध तरीके से अपनी मारुति फ्रन्टी कार चलाकर साइकल सवार बुजुर्ग को टक्कर मारने पर भारी सनसनी मच गई थी । कॉन्स्टेबल द्वारा हुए इस दुर्घटना में बुजुर्ग को गंभीर रूप से चोटें आने पर उनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था । दूसरी तरफ, कॉन्स्टेबल ने शराब पीये हालत में अपनी कार से बुजुर्ग को टक्कर मार दिया यह सच्चाई सामने आने पर कागडापीठ पुलिस ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल रमेश अल्हाजी खराडी को गिरफ्तार किया गया था । कोर्ट ने आरोपी कॉन्स्टेबल को बाद में जमानत पर बरी कर दिया था ।इस बारे में जानकारी यह है कि, शहर के बहेरामपुरा क्षेत्र में अमृतनगर सोसायटी में रहते बुजुर्ग मनुभाई देवजीभाई वाघेला आंबावाडी क्षेत्र में एक आवास स्कीम में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करते है, गत दिन सुबह में मनुभाई अपनी नौकरी पूरी करके साइकल पर अपने घर की तरफ जा रहे थे तब बहेरामपुरा मेलडी माता के मंदिर के पास तेजी से आ रही एक मारुति फ्रन्टी कार ने उनको टक्कर मारा था । टक्कर लगते ही मनुभाई जमीन पर गिर गये थे । उनको गंभीर चोटे आने पर स्थानीय निवासी घटना स्थल पर पहुंच गये थे और उनको उपचार के लिए एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । दूसरी तरफ नाराज लोगों ने कार के चालक को पकड़ लिया था, कार में से खुद पुलिस की वर्दी पहना जवान पकड़ा गया था ।
लोगों ने पुलिस कॉन्स्टेबल के दुर्घटना के बारे में कागडापीठ पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गई थी और जांच करने पर यह कॉन्स्टेबल का नाम रमेश अल्हाजी खराडी और यह शहर कोटडा पुलिस स्टेशन में डयुटी कर रहे होने की जानकारी मिली थी । रमेश खराडी नाईटडयुटी पूरा करके घर जा रहा था तब इस दुर्घटना हुआ था । पुलिस सूत्रों के बताये अनुसार लोगों ने कॉन्स्टेबल को दुर्घटना के बाद पकड़ा तब शराब पीये हालत में था ।

Related posts

ટેકાના ભાવે ૧૧૮૯ કરોડની મગફળીની ખરીદી થઈ ચુકી

aapnugujarat

હાર્દિકનું આંદોલન પ્રાઇવેટ આંદોલન બન્યાનો વિશ્વ ઉમિયા સંસ્થા દ્વારા આક્ષેપ

aapnugujarat

કોળી સમાજે બંડ પોકાર્યો : ’ અમે આજે પણ કોંગ્રેસ સાથે જ છીએ અને રહીશું’

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1