Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीएसटी के विरोध में १२ तारीख को कापड़ उद्योग के व्यापारियों-कारीगरों की महारैली होगी

सूरत में जीएसटी के कड़ा विरोध के बाद अब विरोध आंदोलन अहमदाबाद तक पहुंच गया है । अहमदाबाद में भी अनिश्चितकालीन की हड़ताल के बाद जीएसटी का कड़ा विरोध किया जा रहा है । अहमदाबाद शहर में १२ जुलाई को कापड़ उद्योग के व्यापारियों-कारीगरों की एक विशाल रैली निकलेगी और सैल्सटैक्स ऑथोरिटी सहित के सत्ताधीशों को आवेदनपत्र देकर जीएसटी का कड़ा विरोध किया जाएगा । १२ तारीख को रैली में राज्यभर में से कापड़ बाजार के व्यापारियों, कारीगरों और अग्रणी हिस्सा लेने आयेंगे । करीब एक लाख से ज्यादा लोग कापड़ बाजार के व्यापारियों की रैली में शामिल होने की संभावना है ।
सूरत में कापड़ बाजार के व्यापारियों पर जीएसटी का विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना के बाद राज्यभर के कापड़ बाजार के व्यापारियों में गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है । अहमदाबाद में जीएसटी का कड़ा विरोध किया जा रहा है । जीएसटी के विरोध में कापड़ बाजार के व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेकर शहर के सभी कापड़ बाजार बंद रखने का निर्णय किया गया है अब विरोध को राज्यव्यापी बनाने की दिशा में कापड़ बाजार के नेता और अग्रणी लग गये है । हररोज नई रणनीति के साथ जीएसटी का विरोध करने के लिए बैठक का दौर चल रहा है । शहर के न्यू क्लोथ मार्केट, घंटाकर्ण मार्केट, नूतन क्लोथ मार्केट, पांचकूवा सिंधी मार्केट, श्रीराम मार्केट, मस्कती मार्केट, हरीओम मार्केट, सुग्नोमल मार्केट, सफल-१,२ और ३ मार्केट सहित के कापड़ बाजारों में बंद होने की वजह से सन्नाटा का माहौल छाया रहेगा और कापड़ बाजार का काम ठप हो जाएगा । कापड़ बाजार के अग्रणियों का कहना है कि, कापड़ बाजार के व्यापारियों के विरोध और मांग होने के बावजूद भी सरकार ने अभी तक समाधानकारी रवैया का प्रयास नहीं किया गया है, जिसे लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी है ।अब व्यापारियों की भावना को सामने लाने के लिए जीएसटी के विरोध में और तेजी लाने के लिए अहमदाबाद में १२ जुलाई को कापड़ बाजार के व्यापारियों की एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है ।

Related posts

અંબાજીનો ગબ્બર રૉપ-વે ૧૦ માર્ચથી ચાલુ થશે

aapnugujarat

કડી તાલુકાના વિડજ ગામમાં વિશ્વની પ્રથમ ‘‘માનવ કથા’’યોજાઇ

aapnugujarat

गुजरात HC के डायमंड जुबली पर बोले पीएम मोदी – न्यायपालिका ने संविधान को किया मजबूत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1