Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी जल्दबाजी नहीं : अमेरिकी रक्षा मंत्री

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों को बुलाने की कोई जल्दबाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि युद्ध से तबाह देश में हिंसा की घटनाएं कम होनी चाहिए तथा अफगान नेतृत्व वाली वार्ता में और प्रगति की जरूरत है। अमेरिका और तालिबान फरवरी 2020 में एक समझौते पर पहुंचे थे, जिसके तहत तालिबान और अफगान सरकार के बीच शांति सुलह, स्थायी संघर्षविराम और आगामी दिनों में सभी विदेशी सैनिकों की वापसी होनी है।
अफगानिस्तान में वर्तमान में करीब 2500 अमेरिकी सैनिक हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में संवाददाता सम्मेलन में ऑस्टिन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैंने अपने सहयोगियों को बताया है अमेरिका हड़बड़ी में या अव्यवस्थित तौर पर अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी नहीं करेगा और ना ही गठबंधन की प्रतिष्ठा पर आंच आने देगा। फिलहाल सैनिकों की वापसी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।” नाटो (नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जो बाइडेन प्रशासन अफगानिस्तान में युद्ध के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।
देश को आतंकी संगठनों का पनाहगाह बनने से भी रोकना है और यह सुनिश्चित करना होगा कि लंबे समय से चल रहे संघर्ष का टिकाऊ समाधान निकले। उन्होंने कहा कि फिलहाल वहां हिंसा की बहुत ज्यादा घटनाएं हो रही हैं और अफगान नेतृत्व वाली वार्ता में प्रगति की जरूरत है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए मैं सभी पक्षों से शांति का रास्ता अपनाने का आग्रह करता हूं। हिंसा की घटनाओं में कमी आनी चाहिए।”

Related posts

Attacks on tankers in the Gulf of Oman are baseless : Iran

aapnugujarat

चीन में बिकेंगी भारत की जेनरिक दवाइयां

aapnugujarat

યુકેની સંસદે બ્રેક્ઝિટનો પ્રસ્તાવ ઠુકરાવ્યો, થેરેસા મેની હાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1