Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 28 फरवरी तक बढ़ी

कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। डीजीसीए ने हालांकि कहा कि सक्षम प्राधिकरण द्वारा चुनिंदा मार्गों पर मामला-दर-मामला आधार पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की मंजूरी दी जा सकती है। भारत में महामारी की वजह से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें पिछले साल 23 मार्च से स्थगित हैं। हालांकि, ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है। इसके अलावा जुलाई से ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत कुछ चुनिंदा देशों के लिए उड़ानों का परिचालन हो रहा है। भारत ने ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), केन्या, भूटान और फ्रांस सहित करीब 24 देशों के साथ एयर बबल करार किया है। दो देशों के बीच इस करार के तहत उनकी एयरलाइंस एक-दूसरे के क्षेत्र में विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर सकती हैं।” डीजीसीए के सर्कुलर में कहा गया है कि इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गों परिचालन और उसके द्वारा मंजूरी प्राप्त विशेष उड़ानों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा।

Related posts

મોદીની અપીલ બેઅસર : ૪ ટકા લોકોએ જ પોતાની એલપીજી સબસિડી છોડી..!!

aapnugujarat

હૈદ્રાબાદમાં સગીરા પર ગેંગરેપ

aapnugujarat

ચૂંટણી અગાઉ રાહુલ ગાંધીએ અમેઠીની પ્રજાને પત્ર લખીને જણાવ્યું કે, અમેઠી સાથે તેમના સંબંધ ભાવનાત્મક રીતે એટલા જ મજબૂત છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1