Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अन्नदाता और सरकार के मध्य बीच का रास्ता निकलना चाहिए : बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश में चल रहे किसान आंदोलन में अन्नदाता और सरकार के मध्य आपसी सहमति से बीच का रास्ता निकलना चाहिए। पतंजलि योगपीठ के 26वें स्थापना दिवस पर योग गुरु ने कहा कि किसानों की आड़ में कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और उनसे किसानों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा, ”आपसी संवाद से जल्द समाधान निकल जाएगा।” कोरोना टीके के संबंध में पूछे जाने पर रामदेव ने कहा कि इसमें न तो गाय का खून है और न ही सुअर की चर्बी है। उन्होंने कहा कि टीके से न कोई नपुंसक होने वाला है और न ही किसी विरोधी दल के राजनेता की मौत होने वाली है। वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि टीके के कुछ साइड इफैक्ट होते हैं, जो इसमें भी होंगे। यह टीके न तो किसी पंथ के हैं और न ही किसी राजनीतिक पार्टी के हैं। यह एक वैज्ञानिक शोध है।

Related posts

ન્યૂનતમ સમર્થન મૂલ્યની વ્યવસ્થા પૂર્ણ થઇ તો ખટ્ટર રાજકારણ છોડી દેશે

editor

નામદાર અને સગા સંબંધી અંગે લોકો જાણે છે : મોદી

aapnugujarat

राबड़ी देवी ने सरकार पर तंज : भगवान भरोसे बिहार, अपराधी हुए बेलगाम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1