Aapnu Gujarat
રમતગમત

तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे वार्नर : पेन

आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। नवंबर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में चोट लगने के कारण वार्नर शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। पेन ने बुधवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा, “जाहिर सी बात है कि है कि वार्नर खेलेंगे और कुछ ऐसी चर्चाएं हैं जो पहले होनी चाहिए थी। वार्नर शानदार खिलाड़ी हैं। वह बेहद ऊर्जा लेकर आते हैं और अपने आस-पास के लोगों में आत्मविश्वास भर देते हैं।”
“अगर वह आते हैं और अपना खेल खेलते हैं तो वह विपक्षी टीम पर दबाव डालते हैं। चाहे वे किसी के खिलाफ भी खेल रहे हो। जब वार्नर होते हैं तो हम एक शानदार टीम सदस्य होते हैं क्योंकि वह रन करते हैं। वह हमारे मध्य क्रम को बचाकर रखते हैं। हमारे पास मार्नश लाबुशैन, स्टीव स्मिथ हैं, और जब गेंदबाज थक जाते हैं तो इनका होना हमारे लिए फायदेमंद होता है। वार्नर हमारे लिए बड़ा रोल निभाते हैं और वह पूरे साल अच्छा खेलते हैं।”पेन ने कहा कि वार्नर टीम में काफी ऊर्जा लेकर आते हैं और टीम पर प्रभाव डालते हैं। पेन ने कहा, “वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको आप टीम में चाहते हैं। उनके पास करने को काफी कुछ होता है। वह बेहद उर्जावान हैं। काफी पेशेवर हैं और मैं हमेशा उनके साथ खेलना पसंद करता हूं।” चार टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है।

Related posts

PKL-7 : बंगाल ने गुजरात को 28-26 से हराया

aapnugujarat

टीम से बाहर होते ही केएल राहुल ने बना दिया शतक

aapnugujarat

સિડની ટેસ્ટમાં ભારતની જીત આડે વરસાદ વિલન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1