Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रामोल में पुलिस कॉन्स्टेबल ने शराब पीकर हंगामा किया

राज्य में नशाबंदी को सख्त तरीके से लागू करने के लिए सरकार ने पुलिस को शराब बेचनेवाले, लेनेवाले और पीनेवाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा गया है, लेकिन जबकि पुलिस में ही यह नशाबंदी के कानून का खुलेआम उल्लंघन होता हो तब सामान्य जनता पर किस तरीके से नियंत्रण लगा सकती है । शहर के ओढव पुलिस स्टेशन में डयुटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल ने गत दिन देर रात को रामोल की नीलकंठ सोसायटी बाहर शराब पीकर हंगामा किया था । स्थानीय निवासियों के साथ विवाद होने पर और झगड़ा करने पर पुलिस को जानकारी दी गई थी । रामोल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया  था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामोल के नहर रोड पर स्थित नीलकंठ सोसायटी में अल्पेश हेमुजी परमार रहते है । अल्पेश ओढव पुलिस स्टेशन में पुलिस कॉन्स्टेबल के तौर पर डयुटी करते है । अमराईवाडी क्षेत्र में रहते ब्रिजेश मकवाणा अपने दोस्त को मिलने के लिए नीलकंठ सोसायटी में आया था और अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठा था तब उसने पैसे की मांग की मारपीट की थी । पिछले कई समय से अल्पेश पुलिस में होने का कहकर सोसायटी और स्थानीय निवासियों में पावर बताता था । गत दिन देर रात को अल्पेश शराब पीये हालत में नीलकंठ सोसायटी के पास आया था और स्थानीय निवासी के पास पैसे की मांग करके विवाद करने लगा था घटना होने पर सोसायटी और आसपास के लोग एकत्र हो गये थे । शराब पीकर हंगामा करने पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी ।

Related posts

નંદાસણ ગામ માં જીવનજરૂરિયાતની વસ્તુઓનુ પેકેજ બનાવી ગરીબો શોષિત પીડીત લોકો ને વેહચવામાં આવ્યું

aapnugujarat

સુરેન્દ્રનગરમાં ‘આઝાદી કા અમૃત મહોત્સવ’ અંતર્ગત ફીટ ઇન્ડિયા ફ્રીડમ રન યોજાઈ

editor

વડોદરા – હાલોલરોડ પર અકસ્માત : બે સગાભાઈ સહિત ત્રણનાં મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1