Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

शीर्ष वैज्ञानिक की हत्या के बाद ईरान संसद में परमाणु गतिविधियों को बढ़ाने वाला बिल मंजूर

ईरान की संसद ने देश के परमाणु कार्यक्रम को गति प्रदान करने के मद्देनजर एक बिल पारित किया है जिसमें ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की रणनीति का भी उल्लेख किया गया है। ईरान की संसदीय समिति के प्रवक्ता अबुलफजल एमोई ने इस बात की घोषणा की है। ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति समिति ने रविवार को इस बिल पर विस्तार से चर्चा की और इसके तीन प्रावधानों को स्वीकृति दे दी। संसद में इस बिल का 232 सदस्यों ने समर्थन किया जबकि केवल 14 ने इसका विरोध किया।
ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह की हत्या के बाद देश की परमाणु गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस बिल को काफी अहम माना जा रहा है। ईरान के दामावंद काउंटी के अबसार्द शहर में शुक्रवार को आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस बिल के मुताबिक ईरान अपनी यूरेनियम संवर्धन क्षमता को 20 प्रतिशत और उससे अधिक तक बढ़ायेगा। मौजूदा समय में ईरान की यूरेनियम संवर्धन क्षमता चार प्रतिशत के करीब है।
दिग्गज परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह ईरान के रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान एवं नवाचार केन्द्र के प्रमुख थे। पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक श्री फखरीजादेह गुप्त रूप से चलाए जा रहे ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। ईरान ने हालांकि हमेशा से यह दावा किया है कि उसका परमाणु हथियार कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। श्री फखरीजादेह की हत्या ऐसे समय में हुई है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम के तहत यूरेनियम संवर्धन को लेकर चिंता जताई जा रही है।

Related posts

अफगान के ताखर में सेना के हवाई हमले में 12 बच्चों की मौत, एक और धमाके में 30 की मौत

editor

IMF चीफ जॉर्जीवा ने कहा – भारत में आर्थिक मंदी का असर गंभीर

aapnugujarat

अमेरिका गर्भवती महिलाओं के लिए वीजा पर लगाएगा पाबंदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1