Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अल्पसंख्यकों में विकास व विश्वास का माहौलः नकवी

मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास और उत्थान के लिए किए गए कामों पर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की सभी कल्याणकारी योजनाओं का असर जमीन पर साफ दिख रहा हैं। बिना तुष्टिकरण किए पिछले ३ सालों में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सरकार अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास की ओर अग्रसर है । नकवी का कहना है कि तीन एजुकेशन, एंप्लोयमेन्ट और एंपावरमेन्ट के माध्यम से अल्पसंख्यक मंत्रालय ने गरीब, पिछड़े और कमजोर वर्ग के अल्पसंख्यकों को प्रकृति की मुख्यधारा का हिस्सा व भागीदार बनाने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं । तुष्टिकरण के बिना सशक्तिकरण की नीति से अल्पसंख्यकों में विश्वास के साथ विकास का माहौल तैयार हुआ हैं । नकवी का कहना है कि पिछले ३ वर्षो के दौरान अल्पसंख्यक मंत्रालय ने अल्पसंख्यकों की बेहतर शिक्षा कौशल विकास और रोजगार पर केन्द्रीत योजनाओं व कार्यक्रमों को जरुरतमंद लोगों तक ईमानदारी के साथ पहुंचाया हैं । गरीब नवाज कौशल विकास केन्द्र, उस्ताद, नई मंजिल, नई रौशनी, सीखों और कमाओ, पढ़ो प्रदेश, प्रोग्रेस पंचायत, हुनर हाट, बहुदेशीय, सद्भाव मंडल, प्रधानमंत्री का नया १५ सूत्री कार्यक्रम, बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम, बेगम हजरत महल, छात्रा छात्रवृत्ति सहित अन्य विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों से हर जरुरतमंद अल्पसंख्यकों की आंखो में खुशी और जिंदगी में खुशहाली सुनिश्चित करने का प्रयास इस सरकार ने किया हैं ।

Related posts

માલ્યાને ફટકો : લંડનની સંપત્તિ જઇ શકે

aapnugujarat

યુપીએ-૨ના ઉડ્ડયનમંત્રીને ૫૦ લાખ ડોલરની લાંચ અપાઈ હતી

aapnugujarat

शिवसेना का केंद्र पर तंज : बातचीत के नाम पर टाइमपास कर रही सरकार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1