Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

१९६२ और आज के हालात में काफी फर्क हैः अरुण जेटली का चीन को करारा जवाब

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने चीन का करारा जवाब दिया हैं । जेटली ने कहा है कि भूटान ने बयान दिया है कि जहां चीन सड़क का निर्माण कर रहा है वह जमीन भूटान की है और भूटान और भारत के बीच सुरक्षा संबंध हैं । इसलिए हमारी सेना वहां पर हैं । चीन की ओर से १९६२ की याद दिलाने पर जेटली ने कहा कि १९६२ के हालात अलग थे । हमें इस बात को समझना होगा। भूटान ने शुक्रवार को ही चीन पर अपने सीमा क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर दोनों देशों के बीच हुए समझौते का सीधा उल्लंघन करने का आरोप लगाया । भूटान ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि चीन से जोम्पेलरी स्थित भूटानी सेना के शिविर की तरफ डोकलाम इलाके में डोकोला से वाहनों की आवाजाही के योग्य सड़क का निर्माण रोकने को भी कहा हैं । भूटान का कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच सीमा तय करने की प्रक्रिया प्रभावित होती है । भूटान की टिप्पणी सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जारी तनातनी के बीच आयी हैं । भूटान ने कहा कि उसने सड़क निर्माण को लेकर चीन को डिमार्शे भी जारी किया है और चीन से तत्काल निर्माण कार्य रोककर यथास्थिति बहाल करने के लिए कहा गया हैं । चीन ने एक वेब पोर्टल में छपे लेख के जरिए चीन ने भारत पर तंज कसा था । लेख में सिक्किम बोर्डर के मुद्दे को भी १९६२ की जंग के दौरान अमेरिकी समर्थन से जोड़ते हुए देख गया हैं । भारत की मीडिया लगातार इस तरह का माहौल बना रही हैं । जैसे कि चीन के सैनिकों ने बोर्डर को क्रोस कर उनकी सरजमीं में कदम रख दिया हो ।

Related posts

એરસેલ-મેક્સિસ : ચિદમ્બરમ ચાર્જશીટમાં આરોપી

aapnugujarat

સત્તાની સેમિફાઈનલમાં ભાજપ ખોવાયું : મમતા બેનર્જી

aapnugujarat

પ્રજાસત્તાક દિવસની દેશમાં ઉજવણી : તાકાતનું પ્રદર્શન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1