Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गांधीजी के हस्त लिखित पत्रों को आर्काइव्स में रखा जायेगा

देश की सबसे आधुनिक आर्काइव्स अब शहर के विश्व प्रसिद्ध साबरमती आश्रम में निर्माण हुई है । इस आर्काइव्स में गांधीजी के अमूल्य धरोहर समान १ लाख ३५ हजार हस्त लिखित पत्रों की देखरेख करने में आधुनिक पद्धति से किया जाएगा । आर्काइव्स में गांधी बापू का नंदलाल बोज ने तैयार किया पूरा आकार का कट आउट भी रखा गया है । आर्काइव्स भूकंपप्रूफ बनायी गई है । बापू के एक-एक कागज खराब नहीं हो जाए इसके लिए कन्जर्वेशन प्रोसेस द्वारा एसिड फ्री पेपर में रखा जाएगा । पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए टेम्परेचर और ह्युमिडिटी मेन्टेन किया जाएगा । आर्काइव्स में सिर्फ तीन व्यक्ति ही प्रवेश कर सके ऐसी व्यवस्था की गई है । बापू के कागजों का अभ्यास करने के लिए इसे बारबार टच नहीं करना पड़े इसके लिए सभी कागजों की एक डिजिटल कॉपी तैयार की गई है । केन्द्र सरकार के प्रकाशन विभाग ने यह पत्रों पर से कलेक्टेड वर्क ऑफ महात्मा गांधी नाम के १०० ग्रंथ तैयार किया गया है । जिसके ५५ हजार पेज गुजराती में भी तैयार हुए हैं । यह सभी पेज की डिजिटल कॉपी तैयार की जायेगी । गांधीजी ने जिन जिन व्यक्ति को पत्र लिखा है वह सभी व्यक्तियों को मिलाकर बापू के पत्रों को एकत्र किया गया है । जिसमें ४०० व्यक्तियों के संपर्क के बाद गांधीजी ने अपने लिखे हुए पत्रों को एकत्र किया गया है । १९५१ से बापू ने पत्रों को लिखने का शुरू किया था । अभी तक बापू के बारे में लिखे गये ११ लाख पेज का कलेक्शन हुआ है । जिसमें बापू ने जो लिखा हो ऐसे पोने दो लाख पेज शामिल है । बापू के हस्तलिखित पत्रों में उन्होंने श्रीमद्‌ राजचंद्रजी को लिखे हुए पत्र भी शामिल है । नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक एक्जिबिशन शुक्रवार से आम जनता के लिए खुला रखा जायेगा ।

Related posts

शहर में पड़े हुए गड्डें लोगों के लिए खतरनाक : कोर्ट

aapnugujarat

પાસ કમીટીના સભ્યોની હાર્દિક સાથે બેઠક યોજાઇ : બંધારણમાં લખ્યું નથી કે, ૫૦ ટકાથી વધુ અનામત ન જ મળે

aapnugujarat

રથયાત્રા રૂટ ઉપરના ૨૨૫ ભયજનક મકાનોને નોટિસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1