Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगानिस्तान में बस धमाका, 5 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में शनिवार को एक बस को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। हेरात प्रांत की पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल अहद वलीजादा ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘ यात्रियों से भरी हुई एक बस शनिवार तड़के हेरात से काबुल की ओर जा रही थी कि तभी कंधार के नजदीक बस सड़क किनारे बिछी हुई बारूदी सुरंग की चपेट में आ गयी और धमाका हो गया। इस धमाके में दो यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गए।” अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस बम धमाके के लिए तालिबान के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस के मुताबिक आतंकवादी लोगों में दहशत पैदा करने के लिए इस प्रकार के धमाकों को अंजाम देते हैं। तालिबान ने इस धमाके को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related posts

भारत का आम चुनाव सबसे ऐतिहासिक और समावेशी चुनाव रहा: यूएन

aapnugujarat

मैक्सिको के चिहुआहुआ प्रांत में विमान क्रैश, 4 लोगों की मौत

aapnugujarat

एलओसी पर जवाबी कार्रवाई के बाद इमरान खान ने बुलाई सुरक्षा बैठक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1