Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अब ट्रेनों में लगाई जाएगी एटीएम जैसी फूड वेडिंग मशीनें

ट्रेन में सफर के दौरान खाने की खराब क्वॉलिटी और ज्यादा पैसे वसूलने की समस्या का अब रेलवे ने नया रास्ता खोज निकाला हैं । रेलवे ट्रेनों में एटीएम की तर्ज पर ऐसी मशीनें लगाएगा । जिसमें नकद करंसी या फिर कार्ड डालकर पेमेन्ट हो जाएगा और उस मशीन से तैयार भोजन निकलेगा । इस तरह से यात्री को ओर्डर देने के लिए न तो किसी कर्मचारी का इंतजार करना होगा और न ही उसे कर्मचारी को मनमाने दाम देने होगे । इस तरह की मशीनों की शुरुआत उदय ट्रेन से की जा रही हैं । जो इस साल अक्टूबर से पटरी पर आने की उम्मीद हैं । रेलवे के एक सीनियर अफसर के मुताबिक डबल डेकर उदय ट्रेन में हर तीन कोच के बाद एक कोच में १६ सीटें कम की गई हैं । उस जगह पर ऐसी फूड मशीन लगाई जा रही हैं । जिसमें तैयार भोजन होगा । भोजन के अलावा खाने- पीने का कुछ और सामान भी रखा जाएगा । यह मशीन ओटोमेटिक होगी जिसे यात्री खुद ओपरेट करेंगे । मशीन की स्क्रीन पर फूड के बारे में जानकारी होगी और उसकी रकम भी लिखी होगी । यात्री कार्ड से उतनी राशि का भुगतान करके अपनी पंसद का वेज या नोन वेज फूड ले सकेंगे । इस सिस्टम की खासियत यह है कि मशीन खाना गर्म करके ही उपलब्ध कराएगी । इस तरह से न तो भोजन परोसने वाले कर्मचारी होंगे और न ही उनकी निगरानी के लिए कोई सिस्टम रखने की जरुरत होगी । रेलवे अफसरों का कहना है कि डबल डेकर उदय ट्रेन का कॉन्सेप्ट यही है कि वह रात को चलकर अगले दिन सुबह यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचा देगी । ऐसे में जो यात्री ट्रेन में ही भोजना लेना चाहेगे वे इस मशीन से आसानी से ले सकेंगे ।

Related posts

સર્વર ઠપ : એર ઈન્ડિયાની વિમાની સેવાને અસર થઈ

aapnugujarat

પુડ્ડુચેરીમાં રાષ્ટ્રપતિ શાસન લાગુઃ મોદી સરકારે મંજૂરી આપી

editor

बेनामी संपत्ति केस में मीसा भारती को मिली मोहलत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1