Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बेनामी संपत्ति केस में मीसा भारती को मिली मोहलत

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालु प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती करोडो रुपये की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के समन पर हाजिर नहीं हुई । मीसा ने व्यवस्था की बात कहते हुए पेश होने के लिए समय मांगा विभाग ने मीसा भारती पर १० हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए १२ जुन को पेश होने को कहा है । बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पत्ति शैलेश को समन जारी किया था । दोनो को मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट में पेश होना था, लेकिन मीसा भारती ने व्यस्तता की बात कहते हुए पेश होने के लिए समय मांगा । इनकम टैक्स विभाग ने अब मीसा को १२ जुन की तारीख दी है । हांलाकि मीसा के पति शैलेष को यह छुट नहीं मिली है । उन्हें बुधवार को ही आयकर विभाग के ओफिस में पेश होना होगा । दिल्ली में लालु के परिवार के कुछ लोगो ने मुखौटा कंपनियो के जरिये करोडो की जमीन बहुत ही कम दाम में खरीदी है । इसके मुताबिक संदेहास्पद कंपनियो के शेयर खरीदने और बेचने की आड में की गई इस खरीदारी के आरोपो के घेरे में लालु की सबसे बडी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार है । राजधानी दिल्ली में इनके द्वारा एक करोड ४१ लाल रुपये में खरीदी कई संपत्तियो की कीमत १०० करोड रुपये बताई जा रही है । इससे पहले मीसा भारती के चार्टर्ड अकाउंटेट राजेश अग्रवाल को भी ईडी ने मनी लोन्ड्रिग केस में गिरफ्तार किया था । ईडी ने रिमांड पर लेकर उनसे पुछताछ करने के बाद मीसा और शैलेश को नोटिस भेजा । बता दे कि आठ हजार करोड के मनी लोन्ड्रिग मामले में राजेश की गिरफ्तारी हुई है । राजेश पर सीमा को धन मुहैया कराने और मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स ऐंड प्रिटर्स को एंट्री दिलाने का आरोप है । इस मामले में कई बडे लोगो को कमिशन लेकर शेल कंपनियो के जरिए एंट्री दिलाई गई थी । सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय के एक फैसले को दरकिनार करते हुए लालु पर चारो चारा घोटाला मामलो में मुकदमा चलाने का आदेश दिया था । झारखंड उच्च न्यायालय ने लालु के खिलाफ अपराधिक साजिश का आरोप रद्द कर दिया था । चारा घोटाला पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न जिलो से ९०० करोड रुपयो की अवैध निकासी से संबंधित है । इस दौरान लालु प्रसाद मुख्यमंत्री थे ।

Related posts

૨ માર્ચ બાદ જાહેર થશે ચૂંટણીની તારીખ, ભાજપનાં હવે બધાં રાજ્યમાં ઈલુ ઈલુના પ્રયાસો

aapnugujarat

કોંગ્રેસ અધ્યક્ષપદની રેસમાં દિગ્વિજયસિંહે પણ ઝંપલાવ્યું

aapnugujarat

જો મોદીજી ચૂંટણી જીતશે તો પાકિસ્તાનમાં ફટાકડા ફૂટશે : કેજરીવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1