Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ब्रिटेन में ‘रूल ऑफ सिक्स’ होगा लागू

ब्रिटेन में सोमवार यानि कि 14 सितंबर से ‘रूल ऑफ सिक्स’ लागू होने जा रहा है। ये नया नियम कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लाया जा रहा है, इसके तहत छह लोगों से ज्यादा लोग सामूहिक तौर पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस नियम का एलान किया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने एक सख्य नियम जारी किया है। इस नए नियम के तहत छह से ज्यादा लोगों को सामूहिक तौर पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। ये नियम पुलिस द्वारा लागू करवाए जाएंगे और इसा उल्लंघन करने पर व्यक्ति को जुर्माना देना पड़ सकता है। ब्रिटेन के इस नए नियम के तहत केवल स्कूलों, शादी समारोहों, अंतिम यात्रा और आयोजित टीम स्पोर्ट्स को छूट दी जाएगी। हालांकि बोरिस जॉनसन का कहना है कि ये नियम सभी उम्र के लोगों पर लागू किया जाएगा, इसमें किसी भी तरह को कोई उम्र की सीमा नहीं रखी जाएगी क्योंकि ऐसा करने से पुलिस का काम करने में दिक्कत हो सकती है। शादी और अंतिम संस्कार में 30 लोग इकट्ठा हो सकते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में छह से ज्यादा लोग भागीदारी कर सकते हैं। ब्रिटेन में कई लोगों का मानना है कि इस नियम के तहत 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों को छूट दे देनी चाहिए लेकिन बोरिस सरकार ऐसा नहीं मानती है। बच्चों पर भी इस नियम को लागू करने से उनके सामाजिक लालन-पालन में परेशानी आ सकती है। अगर वो बाहर खेलने नहीं जाएंगे तो उनकी बुद्धि का विकास कैसे होगा? यही नहीं, ब्रिटेन की जनता शुक्रवार की रात पब्स, बार और रेस्त्रां में जाती दिखी। लोगों का कहना है कि ये उनकी आजादी की आखिरी समय है, इसके बाद नया नियम लागू हो जाएगा और छह से ज्यादा लोगों के सामूहिक तौर पर इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लग जाएगा। सरकार की ओर से इस एलान के बाद लंदन, मैनचेस्टर और नॉटिंघम में शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतरे क्योंकि सोमवार से कोरोना वायरस के मद्देनजर सख्त नियम लागू होने वाले हैं। बोरिस जॉनसन सरकार की ओर से जुर्माने की राशि 100 यूरो यानि कि करीब 8,700 रुपये रखी गई है। अगर इसे बार-बार दोहराया जाएगा तो जुर्माने की राशि दोगुनी होती जाएगी। ब्रिटेन की सरकार इस जुर्माने के तहत 3,200 यूरो तक की राशि वसूल कर सकती है।

Related posts

2 gunmen indiscriminately firing at bar in Kansas, 4 died

aapnugujarat

અમેરિકાના બે જહાજો સાઉથ ચાઇના સી નજીક પસાર થતાં ચીન ભડક્યું

aapnugujarat

બે રાજકીય પક્ષો સંસદમાં ઈમરાન સામે ગઠબંધન ઉમેદવાર ઊભો રાખશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1