Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कॉर्पोरेशन द्वारा टैक्स फ्री बॉन्ड जारी करने के लिए काम शुरू किया गया

फिलहाल में पूना ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा २०० करोड़ रुपये के टैक्सेबल बॉन्ड जारी करके बीएसई में लिस्टींग लेने के बाद अब अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वहीवटी प्रशासन द्वारा भी आगामी समय में २०० करोड़ रुपये के टैक्स फ्री बॉन्ड जारी करने के लिए काम शुरू किया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, १९ वर्ष पहले अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में जिस समय में पूर्व म्युनिसिपल कमिशनर केशव वर्मा डयुटी कर रहे थे उस समय में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा पहलीबार १०० करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किया गया था । देशभर में इस प्रकार के बॉन्ड जारी करने वाला अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन उस समय में देश का इस प्रकार से नागरिक सुविधाओं के लिए बॉन्ड जारी करनेवाला प्रथम म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बना था । बाद में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से वर्ष २०००, २००२ और वर्ष २००४ में भी इस प्रकार से बॉन्ड जारी किए गए थे । हाल में पूना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से २०० करोड़ रुपये की कीमत के टैक्सेबल बॉन्ड जारी करके बीएसई में लिस्टींग लेने के बाद पूना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की वजह से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन वहीवटी प्रशासन में इस प्रकार के बॉन्ड जारी करने के लिए काम शुरू किया गया है । अहमदाबाद शहर के म्युनिसिपल कमिशनर द्वारा इस वर्ष की शुरूआत में पेश किए गए वर्ष २०१७-१८ के वर्ष के लिए बजट में १५० करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करके स्मार्टसीटी प्रोजेक्ट के तहत जारी करने की घोषणा की गई थी । इस बात को छह महीने का समय बीत चुका है फिर भी अभी तक यह घोषणा सिर्फ कागज पर है । इस दौरान म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चीफ अकाउन्टन्ट अमित शाह की मिली प्रतिक्रिया के अनुसार, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा आगामी समय में २०० करोड़ रुपये के टैक्स फ्री बॉन्ड जारी करने की कवायद शुरू की गई है ।

 

Related posts

સસ્તા અનાજનાં દુકાનદારોની રાજ્ય વ્યાપી હડતાળની ચીમકી

aapnugujarat

‘ધ ક્રિમિનલ લો(ગુજરાત અમેન્ડમેન્ટ) બિલ, ૨૦૧૮’ (ચેઈન સ્નેચિંગ)ને રાષ્ટ્રપતિની મંજૂરી

aapnugujarat

બહેરામપુરમાં એનઆરઆઇ સિનિયર સીટીઝન સાથે લૂંટ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1