Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रामदेवनगर क्षेत्र की लाइन में लीकेज होने से हजारों लीटर पानी बरबाद हो गया

शहर के लोगों को जहां एक तरफ पीने का पानी नहीं मिलता है वहीं दूसरी तरफ े म्युनिसिपल इंजीनियर विभाग की और एक लापरवाही सामने आयी है । शहर के नये पश्चिमजोन में स्थित रामदेवनगर क्षेत्र में पानी की लाइन में लीकेज होने से हजारों लीटर पानी बरबाद हो जाने से स्थानीय निवासियों में प्रशासन की लापरवाही सामने आने पर भारी नाराजगी देखने को मिली है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, एक तरफ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन नये पश्चिमजोन में स्थित जोधपुर वोर्ड में २४ घंटे पानी देने की घोषणा कर रहा है ऐसे समय में इस क्षेत्र से सटे हुए रामदेवनगर वोर्ड में बनायी गई टंकी इस तरीके से तैयार की गई है पानी टंकी तक पूरा नहीं पहुंचता है । इस कारण से इस क्षेत्र में रहते लोगों को पानी लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दूसरी तरफ आज होलीडे होने से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की गुजरती पानी की लाइन में अचानक लीकेज हो जाने से हजारों लीटर पानी रास्ते पर आ जाने से स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली है । अहमदाबाद शहर में सबसे ज्यादा टैक्स नये पश्चिम जोन में रहते नागरिकों द्वारा चुकाया जा रहा है फिर भी इस क्षेत्र में जोधपुर, रामदेवनगर, सेटेलाइट सहित के कई क्षेत्र है जहां दो टाइम नहीं लेकिन एक समय भी पानी नहीं पहुंचता है । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से वर्ष-२०१० के वर्ष में अहमदाबाद शहर के नये पश्चिमजोन में स्थित जोधपुर वोर्ड और पश्चिमजोन में स्थित स्टेडियम वोर्ड में २४ घंटे पानी देने की घोषणा की गई थी । आज सात वर्ष के बाद यह प्रोजेक्ट प्रशासन की तरफ से पूरा नहीं किया जा सका है । इस परिस्थिति में इस प्रकार से पानी की लाइन में लीकेज हो, हजारों लीटर पानी रास्ते पर आ जाए फिर भी प्रशासन सोता रहे इसके विरूद्ध नागरिकों में भारी नाराजगी देखने को मिली है ।

Related posts

ડાયનોસોર ફોસિલ પાર્ક વિશ્વમાં ગુજરાતની ઝાંખી અપાવશે : મુખ્યમંત્રી

aapnugujarat

બનાસકાંઠામાં ચાર લોકોએ ડેમમાં ઝંપલાવ્યું

aapnugujarat

રાજપીપળા પાલિકાનાં સફાઈ કામદારોની હડતાળ સમેટાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1