Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के करीब

देश के दक्षिणी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है ओर इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 40 हजार 699 तक पहुंच गई है। 24 घंटे में 56 हजार 282 नए केस मिलने के बाद COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 56,282 नए मामले सामने आए और 904 मौतें हुईं है। ये दूसरी बार हुआ है जब एक दिन में मरने वालों की संख्या ने 900 का आंकड़ा पार किया है।
देश में अभी कोरोना के 5 लाख 95 हजार 501 एक्टिव केस हैं। कोरोना से जहां अब तक 40 हजार 699 मरीजों की जान जा चुकी है तो वहीं, 13 लाख 28 हजार 336 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। पूरी दुनियाभर की बात करें तो हालात यह हो गए हैं कि हर 15 सेकेंड में एक संक्रमित की मौत हो रही है। दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, भारत और मैक्सिको समेत कई अन्य देशों में महामारी तेजी से फैल रही है और इन्हीं देशों में मौत भी सबसे ज्यादा हो रही है। अमेरिका में अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग कोविड का शिकार हो चुके हैं जबकि 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

લખનૌના તમામ રસ્તાઓ ખેડૂતો દ્વારા સીલ કરાશે : ટિકૈત

editor

उप-मुख्यमंत्री बनते ही पवार को भ्रष्टाचार के केसों में क्लीनचिट

aapnugujarat

જસ્ટિસ કે.એમ.જોસેફ સુપ્રિમના જ્જ બનશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1