Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

मेक्सिको में कोरोना से 45 हजार से अधिक लोगों की मौत

मेक्सिको में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से 485 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45,361 हो गई। मेक्सिको सीमा दरअसल उत्तरी क्षेत्र में अमेरिका के साथ लगती है जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है। देश में कोरोना के 5,752 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 408,449 पर पहुंच गया है।
मेक्सिको विश्व में कोरोना से हुई मौतों की सूची में चौथे नंबर में है। मेक्सिको से अधिक मौतें अमेरिका, ब्राज़ील और ब्रिटेन में हुई हैं। कोरोना के जांच में आई तेजी के बाद सरकार का अनुमान है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी काफी इजाफा हो सकता है। विदेश मंत्रालय ने जुलाई के मध्य में कहा था कि गैर-आवश्यक कार्यों के लिए अमेरिका से लगने वाली सीमा को 30 दिन और तक के लिए बंद रखा जा सकता हैं।

Related posts

બ્રિટનમાં ધુમ્રપાન એકદમ નિમ્ન સ્તરે, ૧૦ વર્ષનો પ્રતિબંધ સફળ

aapnugujarat

પાકિસ્તાનને ૬ અબજ ડોલર આપવા તૈયાર નથી ચીન

editor

अमेरिकी हिंसा पर बोले पीएम मोदी : सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1