Aapnu Gujarat
રમતગમત

विराट कोहली को ही बॉस होना चाहिए : अनुराग ठाकुर

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले बीच हुए विवादों के मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व बॉस अनुराग ठाकुर बिल्कुल स्पष्ट राय रखते हैं । अनुराग का मानना है कि टीम कप्तान की होती है और इसी कारण सही मायने में बॉस उसे ही होना चाहिए । सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अनुराग हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष पद तक ही सीमित हो गए हैं लेकिन कप्तान और कोच के बीच हुए विवादों को लेकर हिमाचल प्रदेश ओलिंपिक संघ के मौजूदा अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग की राय बिल्कुल स्पष्ट है । यहां जारी हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक खेलों की देखरेख कर रहे अनुराग ने कहा कि कुंबले और विराट के बीच हुए विवाद में विराट पर ज्यादा दबाव बनाया गया । उन्होंने कहा, विराट के ऊपर बिना बात का दवाब क्यों बनाया जा रहा है विराट को इन सब बातों को लेकर निशाना बनाना सही नहीं है क्योंकि यह पहलीबार नहीं हुआ है । पहले ग्रेग चैपल को भी हटाया गया । यह हर समय ही हुआ है कि कप्तान ही ज्यादा अहम है, चयनसमिति में भी क्योंकि आखिरकार टीम कप्तान को ही खिलानी है । भारत में भी आज तक का इतिहास देखिए आपके पास विराट से बड़ा खिलाड़ी नहीं है । अगले १० साल आपको देश की क्रिकेट इसी स्तर पर या इससे आगे ले जानी है तो आपको विराट जैसा दूत चाहिए । उल्लेखनीय है कि हाल ही में कुंबले ने विराट के साथ मतभेदों की बात को स्वीकार करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था । उनका करार चैंपियंस ट्रोफी तक के लिए ही था लेकिन बीसीसीआई ने इसे वेस्ट इंडीज दौरे तक के लिए बढ़ा दिया था लेकिन वह इंग्लैंड से सीधे स्वदेश लौट आए । इसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा था कि विराट भारतीय क्रिकेट में बॉस बन गए हैं, जो नहीं होना चाहिए ।

Related posts

ન્યુઝીલેન્ડના ૯ વિકેટે ૪૪૭ રન :ગ્રાન્ડહોમની સદી

aapnugujarat

दूसरी पारी की सफलता को पहली पारी में भी दोहराना होगा : गांगुली

aapnugujarat

New Zealand squad announcement for Test series against Sri Lanka

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1